पंजाब के फरीदकोट में आज सुबह एक भयानक हादसा हुआ। यात्रियों से भरी एक बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक एक तरफ पलट गया और बस सीधे नाले में जा गिरी। इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं।
नाले में गिरी बस
फिलहाल घायलों को इलाज के लिए फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। यह दुर्घटना फरीदकोट के कोटकपूरा रोड पर घटी। यहां शाही हवेली के पास सेम नाला पुल पर ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर हो गई। इसके बाद बस नाले में जा गिरी। यह बस न्यू डीप कंपनी की थी और इसमें कई यात्री सवार थे।
हादसे में 5 लोगों की मौत
फिलहाल घटनास्थल पर राहत कार्य चल रहा है और बस से लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है । हादसे की सूचना मिलते ही DC और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।