जालंधर के खिंगरा गेट के पास शनिवार को ऋषभ उर्फ बादशाह की मनु कपूर व उसके साथियों ने मिलकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मनु समेत उसके साथियों को अरेस्ट कर लिया था। अब मृतक के परिजनों भगवान श्री वाल्मीकि चौक पर मनु के भाई और उसके पिता की गिरफ्तार करने की मांग की है। जिसे लेकर पीड़ित परिवार ने चौक पर धरना लगाया। धरने के बाद पुलिस ने SHO पर कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर किया है।
पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
पीड़ित परिवार के सदस्यों ने पुलिस पर बादशाह के हत्यारे मनु को वाआईपी ट्रीटमेंट देने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि मनु के पिता ने दोनों बेटों को गोली चलाने के लिए शह दी थी। इसलिए उन्हें भी अरेस्ट करना चाहिए।
थाना इंचार्ज को सस्पेंड करने की मांग
धरने के दौरान पीड़ित परिजनों ने कहा कि मनु को थाने में वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। जब उन्होंने थाने में इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। जब तक थाने में परिजनों से मारपीट होने पर उक्त व्यक्तियों के बयान दर्ज नहीं किए जाते तब तक धरना जारी रहेगा। वहीं उन्होंने बाजार को बंद करवाने की चेतावनी दी और थाना इंचार्ज के सस्पेंड करने की मांग भी की है।
पुलिस ने आरोपी के पिता पर नहीं दर्ज किया केस
पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस ने 15 की जगह 9 लोगों पर मामला दर्ज किया गया। इस दौरान आरोपी मनु के पिता के खिलाफ पर्चा नहीं दर्ज किया गया। थाना प्रभारी को सस्पेंड करने और उक्त थाने में मुलाजिमों के खिलाफ मारपीट के मामले में पर्चा दर्ज नहीं किया जाता तब तक धरना जारी रहेगा।
पुलिसकर्मियों पर भी दर्ज होना चाहिए मामला
वहीं मौके पर पहुंचे शैरी चड्ढा ने कहा कि जिन पुलिस कर्मियों ने परिजनों की पिटाई की है, उनके खिलाफ पर्चा दर्ज करके सस्पेंड किया जाए और आरोपी मनु कपूर के पिता को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। जिसके बाद पुलिस अधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।