पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का कल चंडीगढ़ में लाइव कॉन्सर्ट था। इस कॉन्सर्ट को देखने कई लोग गए थे। दोपहर से ही उन्हें सुनने के लिए लोग पहुंच रहे थे। वहीं लाइव परफॉर्मेंस के दौरान सिंगर ने प्रशासन की एडवाइजरी भी नहीं मानी और शराब व हथियार पर गाना गा दिया। सिंगर ने अपना पहला गाना ही 5 तारा से शुरु किया इसके बाद उन्होंने पटियाला पैग गाना भी गाया।
बाल संरक्षण आयोग ने जारी की थी एडवाइजरी
सिंगर और उनकी कंपनी को पहले ही बाल संरक्षण आयोग ने एडवाइजरी जारी की थी। इसमें साफ-साफ लिखा हुआ था कि 5 तारा, पटियाला पैग और केस गाना न गाएं लेकिन दिलजीत ने एडवाइजरी नहीं मानी। वहीं प्रशासन के साथ-साथ बाल आयोग की भी इस शो पर नजर थी। ऐसे में अब बाल आयोग अब दिलजीत दोसांझ को नोटिस करने वाला है।
वर्ल्ड चेंस चैंपियन को दी बधाई
आयोग ने दिलजीत को यह भी कहा था कि किसी बच्चे को स्टेज पर न बुलाएं। ऐसे में सिंगर ने स्टेज पर पहुंचते ही भीड़ को पंजाबी कहकर संबोधित किया। दिलजीत दोसांझ ने वर्ल्ड चेस चैंपियन डी मुकेश को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड चेस चैंपियन को रास्ते में कई सारी मुसीबतें आई उन्हें रोज मुसीबत झेलनी पड़ती है।
वेन्यू और मैनेजमेंट किया जाए ठीक
इसके अलावा सिंगर ने पुष्पा फिल्म का डायलॉग बोलते हुए कहा कि झुकेगा नहीं साला। उन्होंने कहा कि जब साला नहीं झुका तो जीजा कहां से झुक जाएगा। दिलजीत का कहना था कि हमें परेशान करनी की जगह वेन्यू और मैनेजमेंट ठीक की जाए। उन्होंने कहा कि वह अगली बार आएंगे तो लोग चारों ओर होंगे और बीच में वो परफॉर्मेंस देंगे।
प्रशासन पर उठाए सवाल
इसके अलावा सिंगर ने प्रशासन को भी सलाह दे डाली। दिलजीत ने कहा कि जब तक चंडीगढ़ का इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं सुधरेगा वो भविष्य में यहां पर शो नहीं करेंगे। प्रशासन और पुलिस का काफी शो की सुरक्षा में जुटा हुआ था लेकिन दिलजीत ने प्रशासन की तारीफ करने की जगह उन पर सवाल उठा दिए।
सिंगर का कहना है कि प्रशासन उन्हें तंग करने की जगह इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारने पर विचार करे। पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी ट्रैफिक बहुत अस्त व्यस्त रहा।