पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड इतनी ज्यादा है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में निमोनिया फैल गया है। निमोनिया से कम से कम 36 बच्चों की मौत हो गई है। वहीं ठंड के बढ़ते प्रकोप के कारण प्रशासन ने स्कूलों में सुबह होने वाली मॉर्निंग असेंबली पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं नर्सरी और प्ले स्कूल के बच्चों के लिए 19 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की गई है।।
पिछले साल निमोनिया से पंजाब में हुईं थी 990 बच्चों की मौत
आधिकारिक बयान में निमोनिया से बचने के लिए सलाह दी गई है। जिसमें कहा गया कि बच्चों को मास्क पहनना चाहिए, साथ में हाथ धोकर खाना खाएं और अधिक से अधिक गर्म कपड़े पहने ताकि निमोनिया से बचा जा सके। इसके साथ ही जारी बयान में खांसी, बुखार और गले में खराश होने पर बच्चों को स्कूल न भेजने की सलाह दी है। गौरतलब है कि पिछले साल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में निमोनिया से 990 बच्चों की मौत हो गई।