उत्तरप्रदेश के आगरा में सेना का लड़ाकू विमान MIG-29 सोमवार को हवा में क्रैश हो गया। टकराने से पहले पायलट समेत 2 लोगों ने पैराशूट के जरिए लैंड होकर अपनी जान बचाई। वहीं, विमान में धमाके के बाद आग लग गई। जिसकी वीडियो भी सामना आई है।
विमान कागारौल के गांव सोंगा गांव के पास खाली खेतों में सेना का विमान गिरा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आदमपुर से इस विमान ने उड़ान भरी थी। यह अभ्यास के लिए आगरा था। इसी दौरान यह दुर्घटना घट गई। वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, गवालियर से इस विमान ने उड़ान भरी थी।
अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रक्षा अधिकारी ने एक बयान में कहा कि आगरा के पास एक MiG-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पायलट विमान से बाहर निकल गया है। विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए जाएंगे।
गिरने के बाद लगी भयंकर आग
क्रैश होने के बाद विमान खाली खेतों में गिरा और जमीन पर गिरते ही इसमें भयंकर आग लग गई। जिस दौरान हादसा हुआ विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। हादसे में किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। विमान के गिरते ही गांव के लोगों की भीड़ वहां उमड़ पड़ी। घटना के वीडियो भी सामने आए है, जिसमें विमान को आग की लपटों में घिरा देखा जा सकता है।