सोशल मीडिया पर आए दिन कई बेतुकी वीडियो वायरल होती रहती हैं। जिसमें ढाबों पर रोटी थूक लगाकर बनाई जा रही है। अब ऐसा ही घिनौना मामला गाजियाबाद से सामने आ रहा है। वीडियो सामने आई है कि आमिर खान नाम के शख्स की दुकान पर ग्राहकों को जूस में पेशाब मिलाकर पिलाया जा रहा है। जब ग्राहकों को इसका पता चला तो आरोपी को जमकर पीटा गया। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
आमिर खान की इस घटिया करतूत का खुलासा तब हुआ जब ग्राहकों को जूस का स्वाद अजीब सा लगा। जिसके बाद ग्राहकों ने इसका विरोध जताया। जब लोगों ने दुकान के अंदर जाकर देखा तो सब हैरान रह गए और आग बबूला हो गए।
दुकान के अंदर एक कैन में मानव पेशाब रखा था। खुलासा होने के बाद लोगों ने आरोपियों के साथ जमकर मारपीट की।
मौसमी के जूस में मिलाता था पेशाब, गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, यह मामला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके का है। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक लीटर पेशाब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से एक उसका बेटा शामिल है। जूस के मालिक पर आरोप है कि वह मौसमी के जूस में लोगों को पेशाब मिलाकर देता था।
आरोप है कि लोगों ने आमिर और दुकान पर काम करने वाले उसके नाबालिग साथी को रंगे हाथों पकड़ा है। इसके बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और गुस्साए लोगों ने आरोपियों को जमकर पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया। ये दुकान इंदिरापुरी पुलिस चौकी के पास 'खुशी जूस एंड शेक' के नाम से है।