आजकल यूट्यूब हर उम्र के लोगों की जरूरत बन गया है। कुछ भी हो सभी लोग अपनी पसंद का कंटेंट खोज रही है और बनाकर डाल भी रहे हैं। अब YouTube कंटेंट क्रिएटर के लिए नया Hype Button लाया है। यूट्यूब ने बुधवार को इस नए फीचर के ट्रायल के बाद अपने यूजर्स के लिए चला दिया है।
मनोरंजन हो या न्यूज, खाना बनाना हो या फिर हो हेल्थ सभी चीजों के लिए यूट्यूब कामयाब है। जानकारी के अनुसार इस नए फीचर से नए और उभरते क्रिएटर्स को फायदा मिलेगा। दरअसल, कई बार नए क्रिएटर्स का अच्छा कंटेंट होते हुए भी वह ज्यादा संख्या में व्यूअर्स तक नहीं पहुंच पाते हैं।
वीडियो को “हाइप” कर पाएंगे
यूट्यूब के मुताबिक अगर किसी चैनल के 5 लाख से कम सब्सक्राइबर हैं, तो दर्शक उसे चैनल पर वीडियो को “हाइप” कर पाएंगे, जिसका असर यूट्यूब पर वीडियो शेयर करने या उसे लाइक करने से ज्यादा होगा।
इस तरह करेगा यूट्यूब प्रमोट
जब कोई व्यूअर हाइप बटन पर टैप करेगा, तो यह हाइप जमा होते रहेंगे और लीडरबोर्ड उस वीडियो को ऊपर उठाना शुरू कर देगा। इसके अलावा जो हफ्ते के सबसे ज्यादा हाइप किए गए वीडियो होंगे उन्हें यूजर्स न्यू वीडियो ऑप्शन में देख सकेंगे, जिससे ये पता चल सकेगा कि किन चैनलों को सबसे ज्यादा हाइप मिला है। ऐसे इन वीडियो की ज्यादा से ज्यादा व्यूअर्स तक पहुंच होगी।