मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी गई है। ट्वीट में लिखा गया टाइमर के जरिए ट्रेन में ब्लास्ट होगा। नाशिक के बाद ब्लास्ट की धमकी दी गई है। जिसके बाद सुबह 4 बजे ट्रेन को जलगांव में रोक दिया गया और पूरे ट्रेन की तलाशी ली गई। करीब 2 घंटे तक ट्रेन की तलाशी ली गई लेकिन कुछ भी नहीं मिला।
बताया जा रहा है कि जांच के बाद ये धमकी अफवाह निकली। बता दें कि यह जिसक आईडी से दी गई थी। पुलिस अब उसकी पहचान में जुटी हुई है। ट्रेन को उड़ाने की धमकी के साथ लिखा कि आज तुम लोग खून के आंसू रोओगे, 12809 ट्रेन में नाशिक से पहले बड़ा धमाका होने वाला है और फ्लाइट में भी बम रखा हुआ है।
पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्स को भी मिली धमकी
इससे कुछ दिन पहले ही पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। एक्स के जरिए ही रेलवे प्रशासनिक अधिकारी को जानकारी दी गई थी कि ट्रेन में कुछ आतंकी बम के साथ सफर कर रहे हैं। जिसके बाद आधी रात में ट्रेन को टूंडला रेलवे स्टेशन पर रोका गया और सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।
यह सर्च ऑपरेशन करीब 3 घंटे तक चला, लेकिन पुलिस प्रशासन के हाथ कुछ भी नहीं लगा। रात के करीब 2.30 बजे ट्रेन में सवार यात्रियों को जगाया गया और फिर चेकिंग की गई।
लगातार मिल रही है बम से उड़ाने की धमकी
इन दिनों लगातार रेलवे स्टेशन, ट्रेन, फ्लाइट, एयरपोर्ट, स्कूल-कॉलेज, धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी जा रही है। आज ही एयर इंडिया की फ्लाइट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।