शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को पंजाब महिला आयोग ने नोटिस जारी किया है। नोटिस में उन्हें 17 दिसंबर तक जवाब देने के लिए कहा है। दरअसल एक चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बीबी जागीर कौर को अपशब्द कह दिए थे। जिसके बाद खुद महिला आयोग ने इसपर संज्ञान लिया है।
जवाब न देने पर कार्रवाई हो सकती है
दरअसल बीते दिनों वेब चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान बीबी जागीर कौर को लेकर एक सवाल पूछा गया, जिस पर हरजिंदर सिंह धामी ने बीबी जागीर कौर के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और जिस कारण उन्हें नोटिस भेजा गया है। नोटिस का जवाब न देने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
श्री अकाल तख्त साहिब को भेजा माफीनामा
मामले के तूल पकड़ने के बाद खुद ही हरजिंदर सिंह धाम ने श्री अकाल तख्त साहिब को माफीनामा भेज दिया। माफीनामे में उन्होंने कहा कि फोन पर बात करते समय अनजाने में मुझसे कुछ आपत्तिजनक शब्द निकल गए। इस पद की गरिमा के विपरीत भाषा के लिए मैं माफी मांगता हूं। मैं बीबी जागीर कौर और सभी महिलाओं से माफी मांगता हूं। अकाल तख्त साहिब सभी सिखों के लिए सर्वोच्च है। मैं अकाल तख्त साहिब के किसी भी आदेश का पालन करूंगा।