चरणजीत सिंह चन्नी का नामांकन के दौरान बीबी जगीर कौर की ठोढ़ी को हंसी मजाक में छूना अब विवाद बन चुका है। इस पर महिला आयोग ने पंजाब के डीजीपी से कल दोपहर तक स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। अब इस पूरे विवाद पर बीबी जगीर कौर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा कि वायरल वीडियो से मुझे और परिवार को पीड़ा पहुंची हैं।
चन्नी ने सम्मान में मेरी ठोढ़ी को हाथ लगाया
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बीबी जगीर कौर ने लिखा कि 10 मई को नामांकन के दौरान चन्नी ने सम्मान के साथ झुक कर मेरे हाथों को पकड़ा और माथे पर लगाया। खुशी वाले माहौल में उन्होंने मेरी ठोढ़ी को हाथ लगाया। इस पूरे घटनाक्रम को मैं सम्मानपूर्वक देखती हूं।
वायरल वीडियो बेहद ही पीड़ाजनक
उन्होंने आगे लिखा कि पर दुख की बात यह है कि कई लोगों और सोशल मीडिया चैनल्स ने उस वीडियो को वायरल कर दिया। पर उसमें से वह हिस्सा काट दिया जिसमें उन्होंने मेरे प्रति सम्मान दिखाया। वीडियो को ऐसे चलाना मेरे लिए, मेरे परिवार के लिए और मेरे शुभचिंतकों के लिए बेहद ही पीड़ाजनक है।
चन्नी दे चुके हैं मामले पर सफाई
इस पूरे मामले पर चन्नी अपनी सफाई दे चुके हैं। चन्नी ने कहा कि उनका और बीबी जगीर कौर का भाई-बहन का पुराना रिश्ता है। हम दोनों एक-दूसरे को काफी लंबे अर्से से जानते हैं। मैंने उसे बहन की तरह ही प्यार किया था।क्योंकि वह मेरी बहन और मां समान है।