नए शिअद (संयुक्त) का गठन करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींडसा बादल परिवार से बागी हो गए थे। जिनकी वापसी फिर से शिअद में हो चुकी है और वीरवार को दोपहर 1 बजे के करीब सुखबीर सिंह बादल एसजीपीसी की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर के घर जा रहे हैं और उनकी वापसी शिअद में करवाएंगे।
6 साल के लिए पार्टी से बाहर निकाला था
बीबी जागीर कौर शिअद की अनुशासन कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलुका ने मंगलवार को प्रस्ताव को रद्द कर दिया था। इस प्रस्ताव में बीबी जागीर कौर को पार्टी विरोधी होने के कारण 6 साल के लिए बाहर निकाला था। वहीं बीबी जागीर कौर ने भी इस बात की पुष्टि की है कि पंथ के सभी लीडर उनके निवास पर आ रहे हैं।
खडूर साहिब से मिल सकती है बीबी जागीर कौर को टिकट
सुखबीर सिंह बादल बीबी जागीर कौर को खडूर साहिब संसदीय हलके से टिकट दे सकते हैं। बता दें कि 2019 में खडूर साहिब से बीबी जागीर कौर ने चुनाव लड़ा था। तब शिअद से बागी होकर शिअद (टकसाली) का गठन करने वाले जत्थेदार रंजीत सिंह ब्रह्मपुरा ने बीबी परमजीत कौर खालड़ा को चुनाव मैदान में उतारा था।
शिअद के मतों का विभाजन हुआ, बीबी जागीर कौर को 3,19137 वोट मिले थे और बाबी परमजीत खालड़ा को 214489 वोट मिले। जबकि जसबीर सिंह डिम्मा 459710 वोट लेकर चुनाव जीत गए थे। बीबी जागीर कौर व बीबी परमजीत कौर के कुल वोट 5,33626 वोट थे।