पंजाब समेत उत्तर भारत में बारिश का कहर जारी है। खासकर हिमाचल और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में। प्रशासन ने हिमाचल की सीमा से लगे पंजाब के इलाकों में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया है। पठानकोट में भी लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। पठानकोट में लगातार हो रही बारिश के चलते जिला प्रशासन ने सोमवार यानि 25 अगस्त 2025 को पठानकोट जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है।
इस संबंध में एक पत्र जारी कर कहा है कि बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति को देखते हुए इस दिन सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।
