हरियाणा के कैथल में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में करीब चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बठिंडा से पिहोवा में गुरुद्वारा के एक कार्यक्रम में जा रहे लोगों की कार हरियाणा रोडवेज की बस से टकरा गई। यह हादसा गांव क्योड़क के पास हुआ, जहां टक्कर के बाद कार पलट गई।
आदमपुर से चंडीगढ़ जा रही थी बस
हादसे के समय रोडवेज की बस आदमपुर से चंडीगढ़ जा रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों व घायलों को अस्पताल भिजवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।