बीबी जागीर कौर की शिरोमणि अकाली दल में दोबारा वापसी हो गई है। सुखबीर बादल ने खुद उन्हें पार्टी में शामिल करवाने के लिए पहुंचे थे। पार्टी से दोबारा जुड़ने के बाद बीबी जागीर कौर ने कहा कि उन्होंने कभी भी पार्टी को नहीं छोड़ा था। सुखबीर बादल ने फोन करके माफी मांगी, उसके लिए मैं शर्मिंदा हूं। वहीं सुखबीर बादल ने इस मौके पर कहा कि भाजपा के साथ गठबंधन की खबरें मीडिया में ही चल रही हैं।
वहीं प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लखबीर सिंह ने भी समर्थकों समेत अकाली दल में ज्वाइनिंग कर ली है। बेगोवाल के गुरुद्वारा संत बाबा प्रेम सिंह जी (मुराले वाले) में अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बीबी जागीर कौर को सिरौपा डालकर पार्टी में ज्वाइन करवाया है। इस दौरान सैंकड़ों समर्थकों ने भी पार्टी ज्वाइन की।
सुखबीर बादल ने माफी मांगी, उसके लिए शर्मिंदा हूं - बीबी जागीर कौर
बीबी जागीर कौर ने संगत को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ी थी। बल्कि पार्टी ने किसी कारणवश उन्हें निष्कासित कर दिया था। जो कि परिवार में होता ही रहता है। सुखबीर बादल ने लगातार फोन किया और माफी भी मांगी। जबकि इस बात को लेकर वह शर्मिदां भी हैं कि एक बहुत ही बड़े कद वाला मेरे से माफी क्यों मांग रहा है। जब परिवार हैं तो छोटी मोटी बातें चलती ही रहती हैं।
मैंने पार्टी को कभी नहीं छोड़ा -बीबी जागीर कौर
बीबी जागीर कौर ने कहा कि उन्होंने पार्टी को छोड़ा नहीं था। लेकिन वह हमेशा ही पार्टी के साथ थीं। बेगोवाला के गुरुद्वारा साहिब में अन्य किसी पार्टी नेता को नहीं आने दिया। क्योंकि 35 साल लगातार प्रकाश सिंह बादल उनके यहां आए हैं। इसलिए किसी दूसरे नेता का हक भी नहीं बनता है और न ही आने दिया जाएगा। क्योंकि बेगोवाल अकाली दल का गढ़ है और यहां से ही अकाली दल की बड़ी जीत होगी।
डॉ. लखबीर सिंह को भी जॉइन करवाया
प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लखबीर सिंह को अकाली दल अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने सिरौपा डालकर पार्टी ज्वाइन करवाई। बता दें डॉ. लखबीर सिंह 29 साल तक स्वास्थ्य विभाग की सेवा करने के बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी के पद से रिटायर हुए थे
अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि डॉ लखबीर सिंह बहुत ही नेक दिल इंसान हैं और हमेशा ही लोगों की सेवा निधड़क होकर करते आए हैं और आज भी कर रहे हैं। कोविड में इन्होंने बहुत ही अहम रोल अदा किया था। जिसके चर्चे सभी जगह पर हैं।
डॉ. लखबीर सिंह ने कहा कि पार्टी की विचारधारा को देखते हुए ही अकाली दल में शामिल हुए है। उन्होंने की जितना भी विकास पंजाब में हुआ है। वह अकाली दल के राज में ही हुआ था। उसके बाद तो पार्टियों ने पंजाब को नशे की दलदल में दबाकर रख दिया है। पंजाब को बचाना होगा। इसलिए मिलकर ही साथ चलेंगे।
भाजपा गठबंधन पर बादल ने दिया यह जवाब
सवाल के जवाब में सुखबीर बादल ने कहा कि भाजपा के गठबंधन की बातें मीडिया से ही पता चल रही हैं। उन्हें पता चलता है कि वह भाजपा नेताओं के साथ दिल्ली में मीटिंग करने के लिए गए हैं। लेकिन मैं तो पंजाब बचाओं यात्रा में था। बादल ने कहा कि पंजाब बचाओं यात्रा के दौरान लोगों ने अपने सारे दुख दर्द बताए। आप सरकार ने जिस तरह से लोगों के हालात कर दिए हैं। इससे लग रहा है कि इस बार आप सरकार के उम्मीदवारों को लोग अपने घरों में नहीं आने देंगे।