श्री अकाल तख्त साहिब के बीबी जागीर कौर को नोटिस पर अब शिरोमणि अकाली दल के बागी नेताओं ने बड़ा बयान दिया है। पूर्व विधायक व जत्थेदार गुरप्रताप सिंह वडाला ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब की कमेटी में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। क्योंकि यह सिखों का सबसे बड़ा पंथ है। तख्त साहिब को किसी तरह का भेदभाव नहीं करना चाहिए।
हाईकोर्ट ने बरी किया है बीबी जागीर कौर को
गुरप्रताप सिंह वडाला ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब ने जिस मामले में बीबी जागीर कौर को नोटिस जारी किया है, उसमें हाईकोर्ट ने उन्हें साल 2018 में बरी कर दिया है। उन्हें ऐसे हत्यारा नहीं कहा जा सकता है। अब ऐसे में नोटिस जारी करने की साजिश सिर्फ आगामी SGPC चुनाव को लेकर हो रही है।
नहीं करना चाहिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल
उन्होंने आगे कहा कि बीबी जागीर कौर ने सिखों के लिए बहुत कुर्बानियां दी हैं। वह खुद शिरोमणि कमेटी का प्रधान भी रही है। इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल केवल भ्रूण हत्या तथा नवजात कन्याओं की हत्या के लिए ही किया जा सकता है। उसने अपनी बेटी को जन्म दिया, उसे बड़े प्यार और देखभाल से पाला, यह जानते हुए कि उसने अपना कर्तव्य पूरा किया है।