जालंधर वेस्ट हलके में उपचुनाव से पहले शिरोमणि अकाली दल ने आज अहम बैठक की। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में मिली हार पर चर्चा की। मामले की जानकारी देते हुए बीबी जागीर कौर ने बताया कि आज की बैठक में पिछले चुनाव में हार के मुद्दे पर चर्चा हुई।
बीबी जागीर कौर ने कहा कि लोग उन्हें क्यों नकार रहे हैं, इस पर मंथन किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर जब अध्यक्ष सुखबीर बादल से बात की गई तो उन्होंने बात नहीं सुनी। उन्होंने कहा कि जिन कमियों को दूर करने की जरूरत है, उस पर कोई चर्चा नहीं कर रहा है।
बीबी जागीर कौर ने कहा कि चाहे 10 कर्मचारी हों या 50 कर्मचारी, वे बैठकर बात करते हैं और इस मसले का हल निकालते हैं। आगे उन्होंने कहा कि उन्होंने शिरोमणि अकाली दल को दोबारा खड़ा करने को लेकर विचार किया है और पंजाब के लोगों की दूरी मिटाने के लिए वह पश्चाताप के जरिए 1 जुलाई को वह अकाल तख्त साहिब जाएंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वहां वह बात करेंगे कि जिन गलत कार्रवाईयों के कारण वह संघर्ष नहीं कर सके और लोगों के साथ नहीं चल सके व लोगों की आवाज नहीं बन सके उसके लिए वह पश्चाताप करें। उसके बाद वह अगली मुहिम को शुरू करेंगे।
परमिंदर सिंह ढींडसा ने मीटिंग में कही यह बात
वहीं दूसरी ओर परमिंदर सिंह ढींडसा ने मीटिंग रखी। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं और दिग्गज नेताओं ने पार्टी को दोबारा खड़ा करने के लिए खुलकर विचार रखे। इस दौरान परमिंदर ढींडसा ने कहा कि विचारों को सभी ने सुना और उस पर अमल करने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहाकि लोकसभा चुनावों में मिली हार को लेकर सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस पर चिंता जाहिर की है।