वेब खबरिस्तान, कराची : भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के मेजबानी अधिकार के करार पर उसके साथ हस्ताक्षर करने का आग्रह किया है। इतना ही नहीं साथ ही जोर दिया कि अगर भारत राजनीतिक और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उनके देश की यात्रा करने से इनकार करता है तो पीसीबी को इसकी भरपायी की जानी चाहिए।
ICC कार्यकारी बोर्ड से की है मुलाकात
पीसीबी के एक सॉर्स ने पीटीआई को बताया कि आईसीसी ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025के लिए पाकिस्तान को मेजबान चुना है। हालांकि अभी तक मेजबानी के समझौते पर हस्ताक्षर नहीं हुए हैं। पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ और COO सलमान नसीर ने 2025 में फरवरी-मार्च में पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर अहमदाबाद में ICC कार्यकारी बोर्ड से मुलाकात की थी।
पाक ने भारत को लेकर कही ये बात
पाकिस्तानी सॉर्स ने ये भी कहा, 'पाकिस्तानी अधिकारियों ने BCCI के फिर से अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार करने पर भी चर्चा की गई है। ऐसे में ये भी कहा गया कि किसी भी स्थिति में ICC को टूर्नामेंट पर एकतरफा फैसला नहीं लेना चाहिए।'
सुरक्षा के करने होंगे पुख्ता इंतजाम
सॉर्स के मुताबिक पीसीबी अधिकारियों ने आईसीसी से कहा था कि अगर भारत सुरक्षा का हवाला देकर पाक में खेलने से इनकार करता है तो ICC को स्वतंत्र सुरक्षा एजेंसी नियुक्त करनी चाहिए। एजेंसी भारत के अलावा दूसरी टीमों की सुरक्षा के लिए पाक सरकार व सुरक्षा अधिकारियों के साथ कांटेक्ट कर सकती है।
टीम नहीं आती तो मुआवजा मांगा
सॉर्स ने आगे बताया, ''पीसीबी अधिकारियों ने कहा कि कई टॉप टीमों ने बिना किसी सुरक्षा चिंता के पाकिस्तान का दौरा किया है। अगर भारत टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम नहीं भेजता है और उसके मैच दूसरे देश में होते हैं तो ICC को इसके लिए PCB को मुआवजा देना होगा।''