पंजाब समेत उत्तर भारत में आज ठंड और बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार आज रात से एक वेस्टर्न डिस्टर्बन्स भी सक्रिय होगा, वहीं आज कोहरे और शीतलहर का प्रकोप भी जारी रहने वाला है। संगरूर तीन डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा।इसके बाद 12 जनवरी तक राज्य में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है।
कोहरे को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार आज आठ जिलों अमृतसर, तरनतारन, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में घने कोहरे और शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट है। पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, बरनाला, मानसा, संगरूर, रूपनगर, मोहाली और मलेरकोटला में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
हिमाचल में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम
वहीं हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में आज सुबह से ही घनी धुंध छाई हुई है। सोलन जिला के बद्दी, मंडी के पंडोह, बीबीएमबी एरिया, बिलासपुर, ऊना और हमीरपुर जिला के कई क्षेत्रों में धुंध के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो गई है।