अक्षय कुमार की इस साल की दूसरी फिल्म सरफिरा रिलीज हो चुकी है। फिल्म में अक्षय का अलग किरदार देखने को मिलेगा जिसे फैंस पसंद कर सकते हैं। फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो गए हैं और पहले दिन फिल्म ने ठीक-ठाक ओपनिंग की थी। पीवीआर सिनेमा ने इस फिल्म को लेकर एक ऑफर रखा है जिससे फिल्म देखने वाले को मूवी के साथ चाय-समोसे का भी आनंद उठाने का मौका मिलेगा। फिल्म सरफिरा देखते हुए चाय और दो समोसे मिल जाएं तो मजा ही आ जाए। ऐसा ऑफर पीवीआर सिनेमा आपके लिए लेकर आया है तो अब इस बेहतरीन ऑफर का फायदा उठाएं। लेकिन ये कैसे अप्लाई किया जा सकता है चलिए बताते हैं।
पीवीआर सिनेमा का 'सरफिरा' ऑफर
पीवीआर सिनेमा ने अपने X हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'सरफिरा कॉम्बो के साथ अपनी भूख को दूर भगाओ। इस यमी कॉम्बो में दो समोसा और चाय है। साथ में फ्री मर्चेंडाइज टैग आपके ऑर्डर के साथ मिलेगा।'
इसका मतलब ये हुआ कि जब भी आपको फिल्म सरफिरा देखने के लिए पीवीआर से टिकट बुक करना है तो SARFIRA COMBO अप्लाई करना है जिसके बाद आपको एक की कीमत में फिल्म की टिकट और चाय-समोसा मिल जाएगा। फिल्म का ये ऑफर कब तक है इसकी कोई जानकारी नहीं है, फिलहाल इसे आप अप्लाई करके एन्जॉय कर सकते हैं। बस याद रहे आपको टिकट पीवीआर सिनेमा की वेबसाइट या ऐप से ही बुक करनी है।
सुधा कोंगरा प्रसाद के निर्देशन में बनी फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को रिलीज हुई है। फिल्म को सूर्या, ज्योतिका, अरुणा भाटिया और विक्रम मल्होत्रा ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार, राधिका मदान, परेश रावल, सीमा बिस्वास, प्रकाश बेलावड़ी और अनिल चरणजीत नजर आए हैं।