पंजाब में मार्च के दूसरे हफ्ते के बाद लगातार पारा बढ़ता ही जा रहा है। जिस कारण लोगों को दिन में धूप परेशान करने लगा है। हालांकि शाम होते ही लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में बारिश पड़ने के आसार हैं, जिस कारण लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
16 मार्च तक बारिश के आसार
मौसम विभाग की माने तो पंजाब में 16 मार्च तक कई जिलों में बारिश पड़ने की संभावना है। जिस कारण दिन में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा। हालांकि इस बारिश के कारण तापमान में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, पर लोगों थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।
इन जिलों में यैलो अलर्ट जारी
दरअसल वेस्टर्न डिस्टरबैंस का असर पंजाब में देखने को मिल रहा है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में इसका असर देखने को मिला था और वह पर काफी बर्फबारी हुई थी। वेस्टर्न डिस्टरबैंस के एक्टिव होने के बाद पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब और एसएएस नगर में यलो अलर्ट जारी किया गया है।