जालंधर में विजिलेंस ने PSPCL (पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के जेई मनजीत सिंह और लाइनमैन हरजीत सिंह को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। दोनों आरोपी सुमित वधवा नाम के व्यक्ति से घर में लगे पुराने मीटर के हटाने और नया मीटर लगाने के बदले 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे थे।
नया मीटर लगवाने के लिए मांग रहे थे पैसे
सुमित वधवा ने विजिलेंस को बताया कि दोनों आरोपियों ने उससे नया मीटर लगाने के लिए 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी है। जिसमें से उसने 5 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए है। लेकिन आरोपी बचे 5 हजार रुपए और मांग रहे थे। जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत दी।
विजिलेंस ने ट्रैप लगाकर फंसाया
विजिलेंस ने इस मामले में शुरूआती जांच के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ जाल बिछाया। जिसमें लाइनमैन, जेई को 2 सरकारी गवाहों के मौजूदगी में 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।