ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में एक पुलिसकर्मी की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। जिसमें वह स्कूटर चलाते हुए जा रहा है, पर इस दौरान वह कई बार गाड़ियों से टकराने से बचता हुआ दिख रहा है। दावा किया जा रहा है कि पुलिसकर्मी ने नशा किया है और वह नशे में ही स्कूटर ड्राइव कर रहा है।
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो जालंधर के मकसूदां के इलाके की है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टिवा सवार पुलिस कर्मी पर सामने से आ रही कार से टकराने से बाल-बाल बच जाता है। जिसके बाद वह एक्टिवा का संतुलन खो देता है, उसके बाद वह सामने से आ रहे एक्टिवा सवार से टकराने से बचता है।
वायरल वीडियो में आरोप है कि पुलिस कर्मी नशे में धुत्त होकर एक्टिवा चला रहा था। एक्टिवा सवार पुलिसकर्मी गलत वाहन चलाने के दौरान बड़ा हादसा होने से भी टल गया। हालांकि इस वीडियों के वायरल होने के बाद किसी उच्च अधिकारी का कोई स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है। पुलिस अधिकारी वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।