भारतीय रेलवे श्रीनगर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा शुरू करने जा रहा है। फरवरी के इस माह में कटरा से श्रीनगर के बीच इस नई वंदे भारत ट्रेन को लांच किया जा रहा है। कटरा से कश्मीर तक वंदे भारत ट्रेन 17 फरवरी से चलेगी। खुद पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगे।
फिलहाल कटरा से श्रीनगर, बाद में जम्मू से श्रीनगर
शुरुआत में यह ट्रेन कटरा से श्रीनगर के बीच चलेगी। कुछ महीनों बाद रूट बढ़ाकर जम्मू से श्रीनगर कर दिया जाएगा। इस रूट पर ट्रेन करीब ढाई से तीन घंटे में सफर पूरा करेगी। अब कश्मीर जाने का सफर और भी आसान, सस्ता और रोमांचक होगा।
कटरा से श्रीनगर के बीच चलेगी वंदे भारत
यह ट्रेन कटरा से श्रीनगर के बीच संचालित होगी
दिल्ली या अन्य शहरों से आने वाले यात्रियों को पहले कटरा पहुंचना होगा और फिर वहां से वंदे भारत ट्रेन लेकर श्रीनगर जाना होगा।
दिल्ली से कटरा और कटरा से श्रीनगर के लिए अलग-अलग टिकट बुक कराने होंगे।
विशेष डिज़ाइन वाली ट्रेन
यह ट्रेन कश्मीर के मौसम के अनुसार तैयार की गई है। -30 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी यह सुचारू रूप से चल सकेगी।
ट्रेन में सिर्फ चेयर कार कोच होंगे, जिनमें सामान्य चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार शामिल है। ट्रेन का किराया एसी चेयर कार ₹1500 से ₹1700, एक्जीक्यूटिव चेयर कार ₹2400 से ₹2600
कहां-कहां है स्टॉपेज
यह ट्रेन रियासी, बक्कल, दुग्गा, सावलकोट, संगलदान, सुंबेर, खारी, बनिहाल, काजीगुंड, सदुरा, अनंतनाग, बिजबेहरा, पंजगाम, अवंतीपोरा, रत्निपोरा, काकापोरा और पंपोर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।