देश में आए दिन ट्रेन हादसे देखने को मिल रहे है। बिहार के गया में जहां एक ट्रेन का इंजन ट्रैक छोड़कर खेतों में चलने लगा। वहीं अब किशनगंज में एक बड़ा ट्रेन हादसा देखने को मिला। किशनगंज-पाजीपड़ा के बीच फरिंगोला के पास मालदा कोर्ट से सिलीगुड़ी जंक्शन जाने वाली ट्रेन नंबर 07519 के इंजन में आग लगी गई।
फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
इस ट्रेन में आग लगते ही यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। लोग घबराकर चीखने लगे। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
देश में अब ट्रेन हादसों की घटनाएं रोज देखने को मिल रही है। बिहार के गया में एक ट्रेन का इंजन ट्रैक छोड़कर खेतों में चलने लगा। जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
शुक्रवार की है घटना
बताया जा रहा है कि गया के वजीरगंज और कोल्हान हाट स्टेशन के बीच एक लोकोमोटिव इंजन पटरी पर चल रही थी। पर अचानक रघुनाथपुर गांव के पास इंजन पटरी से उतर गया और खेतों में चलने लगा। गनीमत रही कि न तो उस समय खेतों में कोई था और न ही इंजन के साथ बाकी डिब्बे थे। वर्ना एक और बड़ा ट्रेन हादसा हो सकता था।