ख़बरिस्तान नेटवर्क : बीते दिन बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ बहुत ट्रोल हुई थी। इसका मुख्य कारण उनका आस्ट्रेलिया के कॉन्सर्ट मे ढाई घंटे लेट पहुंचना था। जिसकी वजह से फैंस ने अपनी नाराजगी जाहीर करते हुए सिंगर को बहुत ट्रोल किया। अब इस मामले में उनके भाई टोनी कक्कड़ ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने सिंगर के देर से आने की वजह Event Organizer पर लगाए हैं। टोनी ने तीन अलग-अलग पोस्ट शेयर किए हैं।
इवेंट ऑर्गेनाइजर पर लगाए आरोप
मंगलवार को नेहा के भाई और सिंगर टोनी कक्कड़ ने Instagram पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की। टोनी ने इस पोस्ट से indirectly यूजर्स से पूछा कि 'एक सवाल है। किसी के लिए नहीं है, बस एक सवाल है, Hypothetical।'
उन्होंने लिखा, 'मान लीजिए कि मैंने आपको अपने शहर में एक इवेंट के लिए इनवाइट किया। होटल की बुकिंग, एयरपोर्ट पिकअप और टिकट- सभी अरेंजमेंट्स की जिम्मेदारी अपने ली-। सोचिए कि आप आते हैं और कुछ भी बुक नहीं होता। एयरपोर्ट पर कोई कार नहीं, कोई होटल रिजर्वेशन नहीं और ना ही टिकट। इस हालात में आप किस पर आरोप लगाएंगे?'
कैप्शन में लिखा, 'वो कोन हैं। मेरी बहन, मेरी जान
इसके अलावा टोनी कक्कड़ ने एक और पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘आर्टिस्ट मर्यादा में रहे और जनता?’ टोनी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी भी शेयर करते हुए कुछ इंस्टाग्राम यूजर्स की ID शेयर की है, जिन्होंने भद्दे कमेंट्स किए।
टोनी ने तीन पोस्ट शेयर किये। तीसरी पोस्ट में उन्होंने नेहा कक्कड़ के मेलबर्न कॉन्सर्ट का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक फैन नेहा को देख कर स्टेज पर ही रोने लगती है। इसे शेयर करते हुए टोपी कक्कड़ ने लिखा 'फैंस भी रोते है, फैंस का रोना फेक नहीं, तो एक Artist का कैसे फेक होगा। ' टोनी ने कैप्शन में लिखा, 'वो Queen हैं। मेरी बहन, मेरी जान।'