कनाडा के सरे में श्री लक्ष्मी नारायण टेंपल पर खालिस्तानियों ने 26 नवंबर को हमला करने की धमकी दी है। इसी जानकारी कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने ट्वीट कर दी है और उन्होंने सरकार से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
कनाडा के सासंद चंद्र आर्य ने लिखा कि पछले हफ्ते भारत विरोधियों ने सरे बीसी में गुरुद्वारे के बाहर सिख परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया था। अब खालिस्तानियों ने श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर अटैक करने की ठान ली है। ये सब स्पीच एंड एक्सप्रेशन की आजादी के नाम पर किया जा रहा है।
एक टूटे हुए रिकॉर्ड की तरह, मैं फिर से कनाडाई अधिकारियों से दखल देने और कार्रवाई करने के लिए कह रहा हूं। पिछले कुछ सालों में हिंदू मंदिरों पर कई बार हमले हुए हैं। हिंदू कनाडाई लोगों के खिलाफ घृणा अपराध किए जा रहे हैं। इन चीजों को खुले तौर पर और सार्वजनिक रूप से जारी रखने की अनुमति देना स्वीकार्य नहीं है।