पंजाब के जालंधर में मॉडल हाउस के पास स्थित रॉयल पैलेस में जमकर तोड़फोड़ की गई। देर शाम 6-7 अज्ञात युवक होटल के बाहर खड़ी गाड़ियों को तोड़ कर पैलेस में अंदर घुसे और तेजधार हथियारों से हमला कर पूरे पैलेस में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान लोगों में भगदड़ मच गई।
एसी, एलईडी और आफिस में जमकर तोड़फोड़ की
जानकारी अनुसार बदमाशों ने एक के बाद एक गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले । वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। होटल कर्मी ने पुलिस को बताया कि 6-7 बाइक सवार युवक आये और पैलेस में घुसकर तेजधार हथियारों से होटल में लगे एसी, एलईडी और आफिस को तोड़ गए।
जांच में जुटी पुलिस
जिसके कारण पैलेस का काफी नुकसान हुआ है। सीसीटीवी में कैद सारी घटना को पुलिस खंगाल रही है व मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। जानकारी देते हुए रॉयल पैलेस के मालिक आशु ने बताया करीब 8 महीने पहले भी उसके पैलेस में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की थी।