जालंधर में चोरों का आंतक लगातार बढ़ जा रहा है। सर्दी में लोगों के घरों में अंदर बैठे रहने का फायदा उठाकर चोर वारदातों को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला ESI अस्पताल के बाहर से सामने आया है। जहां अस्पताल के बाहर खड़ी गाड़ी टायर चोरी करके चोर फरार हो गए।
अस्पताल के बाहर खड़ी करी थी गाड़ी
दरअसल अस्पताल के बाहर व्यक्ति काले रंग की होंडा इमेज गाड़ी नंबर PB 08 FF 0056 खड़ी करके गया था। लेकिन जब वह सुबह गाड़ी में बैठने आया को उसके होश उड़ गए, क्योंकि उसकी गाड़ी के चारों टायर गायब थे और कार को ईटों के सहारे खड़े करके रखा गया था।
सीसीटीवी फुटेज भी आई सामने
इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई हैज, जिसमें देखा जा सकता है कि अस्पताल के बाहर कई गाड़ियां खड़ी हैं, पर चोर काले रंग की होंडा इमेज को अपना निशाना बनाते हैं और उसके चारों टायर चोरी करके फरार हो जाते हैं।