जालंधर में आए दिन चोरी व लूट की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है। लूटेरों का खौफ इतना हो गया है कि कोई घर से निकने से पहले सौ बार सोचता है। सुबह हो या रात जब ही देखों लुटेरों का आतंक ही दिखाई दे रहा है। वहीं, अब एक मामला लंबा पिंड इलाके से सामने आया है। जहां अपने रिश्तेदार के घर रुके नकोदर के व्यक्ति का बाइक चुराने आया युवक नाकाम रह गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, बाइक मालिक आकाशदीप सिंह ने बताया कि वह नकोदर से जालंधर लंबा पिंड इलाके में अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था। उसने अपना बाइक घर के बाहर पार्क किया हुआ था।
बाइक खोलने में रहा नाकाम
अकाशदीप ने बताया कि ये घटना रात के करीब 1 बजे की है। एक युवक उनके बाइक पर चाबी लगाकर खोलने की कोशिश कर रहा था। लेकिन वह नाकाम रहा।
CCTV में देख तुरंत दबोच लिया
जब बाइक नहीं खुली तो वह वहां से निकल गया। लेकिन सब घर के अंदर बैठे आकाशदीप सीसीटीवी कैमरे में देख रहा था। जब उसने इस वारदात को अंजाम देते हुए युवक को देखा तो वह तुरंत घर के अंदर से बाहर आया और आरोपी को दबोच लिया। जिसके बाद उसकी अच्छी तरह से छित्तर परेड की और पुलिस के हवाले कर दिया।