तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा 47 से बढ़कर 53 हो गया है। इनमें से 24 एक ही गांव करुणापुरम के रहने वाले थे। वहीं मरने वालों में तीन महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर भी है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम ने इसको लेकर जानकारी दी है।
पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया
जहरीली शराब से जुड़े मामले में तमिलनाडु पुलिस ने अब तक सात आरोपियों को हिरासत में लिया है। इस मामले की जांच तमिलनाडु पुलिस की सीआईडी सेल कर रही है। वहीं एक दिन पहले (21 जून) स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेज और अन्य अस्पतालों में भर्ती जहरीली शराब पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें बेहतर इलाज मुहैया कराने के बारे में जानकारी ली।
जहरीली शराब पीने से 185 लोग हुए थे बीमार
शराब पीने से कुल 185 लोग बीमार हुए थे और उन्हें कल्लाकुरिची, जेआईपीएमईआर, सलेम और मुंडियाम्बक्कम सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इनमें से अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इलाज करा रहे लोगों में से कुछ की हालत गंभीर है।
19 से शुरू हुआ जहरीली शराब से मौत का सिलसिला
तमिलनाडु में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला 19 जून की दोपहर से शुरू हुआ था। इनमें पहले दिन 34 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें 24 तो एक ही गांव करुणापुरम के थे। 20 जून को सभी मृतकों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। 21 जून को मृतकों का आंकड़ा 47 पहुंच गया था।
सरकार ने CB-CID को जांच सौंपी, DM-SP हटाए गए
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने शराब कांड में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10 लाख देने का ऐलान किया है। राज्य सरकार ने CB-CID को मामले की जांच सौंपी है। इसके साथ ही घटना के के बाद जिला कलेक्टर श्रवणकुमार जाटवथ का तबादला कर दिया गया है। एमएस प्रशांत को कल्लाकुरिची जिले का नया कलेक्टर नियुक्त किया है। कल्लाकुरिची के-SP समयसिंह मीना को निलंबित कर दिया गया है। रजत चतुर्वेदी को नया एसपी नियुक्त किया गया है। कई पुलिस अधिकारियों को भी निलंबित किया गया है।
2008 में 180 लोगों की मौत हुई थी
तमिलनाडु के कृष्णागिरि और कर्नाटक के कोलार के सीमावर्ती गांवों में मई 2008 में जहरीली शराब से लगभग 180 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें से 60 कृष्णागिरी जिले और बाकी कोलार और बेंगलुरु के थे। इसके साथ ही कई लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई थी।