ख़बरिस्तान नेटवर्क : नोएडा में डेंटिंग एप पर बनी महिला दोस्त के बहकावे में आकर मल्टीनेशनल कंपनी के डायरेक्टर ने 6 करोड़ 52 लाख रुपए गंवा दिए। महिला ने व्यक्ति को प्यार और मीठी बातों में फंसाकर यह पैसे ऐंठ लिए। जब इसका पता व्यक्ति को चला तो तुरंत उसने घटना की शिकायत साइबर सेल को दी।
स्टॉक मार्किट में निवेश करने के लिए कहा
पीड़ित दलजीत सिंह नोएडा सेक्टर-76 के निवासी हैं जिनका अपनी पत्नी के साथ तलाक हो चुका है। इसी वजह से वह डेटिंग ऐप पर एक्टिव रहते थे। जिसके ज़रिए उनकी मुलाकात एक अनीता नाम की महिला से हुई। दोनो में अच्छी बातचीत होने लगी और कुछ दिनों में आरोपी महिला अनीता ने उसे विश्वास में लेकर स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए प्रेरित किया। उसने कहा कि ऐसा कर उसके कई जानकार घर बैठे लाखों कमा रहे हैं।
मुनाफा दिखा, पीड़ित को लालच में फसाया
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उन्होंने महिला के कहने पर टेलीग्राम के कई ग्रुप जॉइन किए। अनीता ने उन्हें कुछ और वेबसाइट की जानकारी भी दी। 3 लाख 20 हज़ार रुपये का पहला निवेश करने पर उन्हें 24 हज़ार रुपये का मुनाफा हुआ। जिसमें से 8 हज़ार रुपये तक की रकम आसानी से उनके खाते में ट्रांसफर हो गई। इसलिए उन्हें अनीता की सलाह पर विश्वास हो गया।
मीठी-मीठी बातें कर फंसाया
महिला ने कंपनी के डायरेक्टर को मीठी- मीठी बातें कर फंसाया। हर रोज नई स्कीम बता कई विदेशी कंपनियों में निवेश कर मोटा पैसा कमाने के आश्वासन दिए। महिला के कहने दलजीत ने अपनी ज़िन्दगी की सारी जमापूंजी करीब साढ़े 4 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दी और उसी की बातों में आ कर 2 करोड़ का लोन भी ले लिया। दलजीत ने करीब 30 बार में 25 अलग खातों में साढ़े 6 करोड़ रुपये से अधिक रकम ट्रांसफर कर दी।
पुलिस की जांच अभी जारी
वेबसाइट पर तो दलजीत को 2 करोड़ रुपये का मुनाफा दिख रहा था। लेकिन रकम निकालने के प्रयास में वह असफल रहे। ऐसा करने पर उनसे संपर्क तोड़ दिया गया जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की। जानकारी में पता चला की अनीता ने पीड़ित को जिन वेबसाइट की जानकारी दी थी उनमें से दो बंद हो चुकी हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।