डेटिंग ऐप पर लड़कों को दोस्त बनाकर लूटने वाली एमबीए पास लुटेरी को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दो महीने में उसने दस लोगों को डेट पर बुलाया और करीब 30 लाख रुपए ठग लिए। वह डेटिंग ऐप के जरिए युवकों से दोस्ती कर मिलने के बहाने आकर ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर कांड कर देती थी। डीएलएफ सेक्टर-29 थाने में दर्ज मामले की जांच में वह पुलिस की हत्थे चढ़ी।
10 अक्टूबर को युवक ने थाने में शिकायत दी कि डेटिंग ऐप पर एक अक्तूबर को वह एक लड़की से मिला, नाम है साक्षी। शाम करीब चार बजे उसे लड़की ने फोन किया और मिलने की बात कही। दोनों बाहर मिले, शराब खरीदी और फिर घर आ गए। दोनों बैठकर शराब पीने लगे। लड़की ने कहा बर्फ चाहिए। वह बर्फ लाया। कुछ ही देर में वह बेहोश हो गया। तीन अक्तूबर की सुबह जब होश आई तो न लड़की थी और न ही उसका सामान।
युवक ने कहा कि-लड़की ने शराब में कुछ मिलाया था। घर से सोने की चेन, आईफोन, 10 हजार रुपये कैश, तीन डेबिट व क्रेडिट कार्ड युवती चुरा ले गई। कार्ड से भी युवती ने 2 लाख 76 हजार रुपये भी निकाल लिए।
पुलिस ने 12 अक्टूबर को युवती को चावड़ी बाजार से गिरफ्तार कर लिया। युवती की पहचान 32 साल की चावड़ी बाजार अचार वाली गली निवासी सुरभि उर्फ साक्षी उर्फ पायल के तौर पर हुई। कोर्ट से रिमांड लेकर पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसने दस वारदातें की हैं। दोनों साथियों को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। युवती एमबीए पास है।
ये बने शिकार
18 सितंबर : सेक्टर-47 के एक क्लब के बाहर पार्किंग में व्यक्ति से मोबाइल, डेबिट कार्ड चुराए। डेबिट कार्ड से 80 हजार रुपये निकाले।
20 सितंबर : दिल्ली के लाजपत नगर से युवक को एक क्लब के पार्किंग एरिया में नशीला पदार्थ पिलाकर मोबाइल व सोने की चेन चोरी की।
23 सितंबर : साइबर हब से युवक को सेक्टर-47 के क्लब की पार्किंग में ले गई। अपने उसी तरीके से डेबिट कार्ड चुराकर खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिए।
28 सितंबर : दिल्ली के नेहरू प्लेस के क्लब में एक व्यक्ति के साथ शराब पीकर उसके ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर सोने की चेन, अंगूठी, कड़ा चोरी किया।
29 सितंबर : सेक्टर-47 के क्लब के बाहर पार्किंग में व्यक्ति से 35 हजार रुपये चोरी किए।
30 सितंबर : दिल्ली के पटेल नगर में व्यक्ति से इसी तरह 25 हजार रुपये चोरी कर लिए।
5 अक्टूबर : नोएडा सेक्टर-74 के युवक से ऑनलाइन दोस्ती कर उसे भी शराब पिलाकर मोबाइल, 2 डेबिट कार्ड चोरी कर लिए। डेबिट कार्ड से युवती ने 1 लाख 90 हजार रुपये खाते से निकाल लिए।
8 अक्टूबर : डेटिंग ऐप के जरिए दोस्ती के बाद युवक को होटल में बुलाया। युवक को नशीला पदार्थ पिलाकर डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड चोरी कर लिए। इन कार्ड से युवती ने 1 लाख 7 हजार रुपये निकाले।
11 अक्टूबर : दिल्ली के लक्ष्मी नगर निवासी युवक से डेटिंग ऐप से दोस्ती की। फिर उसी के मकान पर जाकर उसे बेहोश कर डेबिट कार्ड से 1 लाख रुपये निकाल लिए। इसके मोबाइल का प्रयोग कर 3 से 4 लाख रुपये का लोन लेकर अपने साथियों के खाते में रुपये ट्रांसफर कर दिए।