खबरिस्तान नेटवर्क : घर में या ऑफिस में कभी कभी काम करते वक़्त छोटी मोती चोट लग ही जाती है। कभी सब्जी काटते हुए हाथ काट जाता है तो कभी ऑफिस में डेस्क या दरवाज़े से पैर में मोच आ जाती है। लेकिन कभी कभी गंभीर चोटों का सामना भी आपसे हो जाता है, जैसे पैर में कील या कांच चुभना। यह चोट देखने में तो बहुत छोटी होती है लेकिन इसमें बहुत तेज दर्द भी होता है, और यदि समय पर इस चोट का इलाज न किया जाए तो इससे संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आपके हाथ या पैर में कांच से कोई भी छोटी या बड़ी चोट लगी हो तो कैसे उसे ठीक किया जाए।
कांच चुभ जाने से बने घाव को ठीक करने के लिए आप कुछ आसान घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं -
1. कांच चुभ जाने पर लगाएं शहद
शहद में भी औषधीय गुण होते हैं, आप इसे कांच से लगने वाली चोट की जगह पर लगा सकते हैं। कोशिश करें कि आप किसी फॉर्म से ताजे शहद लेकर उसका इस्तेमाल करें, इन दिनों बाजार में नकली शहद भी मिलता है जिसमें केवल चीनी का घोल होता है उसको लगाने से घाव नहीं भरेगा। इसलिए शुद्ध शहद का इस्तेमाल करें।
2. कांच चुभ जाने पर लगाएं कैस्टर ऑयल
अगर आपको कांच चुभ गया है तो आप कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। कैस्टर ऑयल को कॉटन पर लगाकर उस जगह लगाएं जहां कांच लगा है। कॉटन से उस जगह की त्वचा पर हल्का दबाव डालें, कुछ देर में कांच निकल जाएगा। कांच लगने पर घाव ठीक करने का ये एक आसान नुस्खा है।
ये भी पढ़ें : सुहागिनों के लिए बेहद खास है हरियाली तीज, इस मौके पहनें सूट के ये खास डिजाइंस
3. कांच चुभ जाए तो हींग की मदद से निकलेगा कांच
अगर आपको स्किन में कोई छोटा कांच चुभ गया है जिसे निकालने में परेशानी हो रही है तो आप हींग की मदद ले सकते हैं। हींग का लेप या हींग का पानी चोट वाली जगह लगाने से स्किन में चुभा कांट या चीज बाहर निकल आएगी। हींग से घाव भरने में भी मदद मिलती है।
4. कांच चुभ जाए तो निकालने के लिए इस्तेमाल करें सेंधा नमक
अगर आपको कहीं कांच चुभ गया है तो आप सेंधा नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं। सेंधा नमक को आप आप एक गरम पानी के टब या बाल्टी में डालें। जब पानी में नमक मिल जाए तो उस हिस्से को पानी में डुबोएं जहां कांच चुभा है। स्किन को सेंधा नमक के पानी में डालने से स्किन में हल्की सूजन आएगी जिससे कांच निकल जाएगा। ये एक बेहतरीन घरेलू उपाय है।
5. कांच चुभ जाने पर लगाएं हल्दी
अगर आपको गलती से कांच लग गया है या चुभ गया है तो आप हल्दी का इस्तेमाल करें। लकड़ी चुभ जाने पर भी हल्दी का लेप फायदेमंद माना जाता है। हल्दी में एंटीसेप्टिक और एंटीबायोटिक गुण होते हैं जिससे इंफेक्शन तो ठीक होता ही है साथ ही दर्द से भी राहत मिलती है। आप कच्ची हल्दी लगाएं। कच्ची हल्दी फायदेमंद होती है। कच्ची हल्दी को पीसकर ताजा पेस्ट बना लें और उस पेस्ट को चोट वाली जगह पर लगाएं। कुछ देर के लिए ऐसे ही लगाकर छोड़ दें। हल्दी घाव भरने में भी मदद करती है।
कांच चुभ जाने पर इन बातों का ध्यान रखें
- कांच चुभ जाने पर आप प्लकर की मदद से उसे निकालने की कोशिश करें।
- घाव साफ करने के बाद एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएं।
- अगर पैर के तलवों में कांच लगा है तो कुछ समय के लिए जूते न पहनें।
- कांच चुभ जाने पर टिटनेस का इंजेक्शन लगवाएं।
अगर आपकी स्किन के बड़े हिस्से में कांच के अलग-अलग टुकड़े हैं तो उसका इलाज खुद करने के बजाय डॉक्टर के पास जाएं। ऊपर बताए गए नुस्खे आजमाने से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क करें।