ख़बरिस्तान नेटवर्क : बिहार के रोहतास में थार का कहर देखने को मिला। जहां तेज रफ्तार थार ने 4 लोगों को रौंद दिया। जिसमें 47 साल की इंदु देवी की मौत हो गई है। जबकि 3 साल की बच्ची समेत 2 लोगों बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
रविवार शाम 6 की है घटना
घटना रविवार शाम 6 बजे की बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सका है कि थार पहले महिला को टक्कर मारती है और फिर उसके बाद दीवार पर बैठे लोगों से जाकर टकरा जाती है और फिर किनारे खाई में गिर जाती है। इस घटना के बाद वहां पर मौजूद लोग इक्टठा हो जाते हैं।
हादसे के बाद घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया जाता है। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाता है। लोगों ने तुरंत इस घटना की शिकायत की।
थार में बैठे तीनों व्यक्तियों ने किया था नशा
वहीं गांव के लोगों ने थार सवार लोगों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई की। इस दौरान थार चला रहा व्यक्ति मौके से फरार हो गया। पर ग्रामीणों ने बाकी दो लोगों को अच्छी तरह से पीटा। लोगों का कहना है कि थार में बैठे तीनों ने नशा किया हुआ था और इसी कारण यह हादसा भी हुआ।