पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक बार फिर से बस पर आतंकी हमला हुआ है। यह हमला तुरबस शहर में हुआ है, जहां सवारियों से भरी बस पर बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने बम ब्लास्ट करवाया। इस ब्लास्ट में 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 32 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं। इनमें से 5 की हालत गंभीर बनी हुई है।
SSP को बनाया निशाना
बताया जा रहा है कि बस में पाकिस्तान के SSP रैंक का अधिकारी अपने परिवार के साथ मौजूद था। आतंकियों ने SSP को निशाना बनाने के लिए बस पर बम से हमला किया। जिसमें पुलिस अधिकारी और उसका परिवार भी जख्मी हो गया है। जिन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सैन्य पोस्ट पर भी हो चुका है आतंकी हमला
बता दें कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 21 दिसंबर को आतंकवादियों ने सेना की पोस्ट पर हमला किया था। इस हमले में 16 पाकिस्तानी जवान मारे गए थे। ये हमला अफगानिस्तान बॉर्डर से 40 किमी दूर माकिन में हुआ था। आतंकवादियों ने सेना के पोस्ट पर करीब 2 घंटे तक हमला किया।