जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने हमला किया है। जम्मू रीजन के सुजवां आर्मी बेस पर आतंकवादियों ने हमला किया। इस हमले में सेना का एक जवान शहीद हो गया है। सेना ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।साथ ही ड्रोन से भी इलाके की निगरानी की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार हमलावर 2 से 3 हैं जिन्होंने बेस कैंप पर फायरिंग की है। हमला सुबह 11 बजे हुआ। हालांकि अभी तक इस मामले में अधिक जानकारी नहीं मिली है । आतंकियों ने जम्मू के सुजवां आर्मी बेस पर तैनात 36 इन्फेंट्री ब्रिगेड को निशाना बनाया था। इससे पहले पिछले दिनों में जम्मू-कश्मीर की अलग-अलग जगहों पर आतंकियों के साथ कई बार भारतीय सेना की मुठभेड़ हुई है।
29 अगस्त - कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर किया था। इनमें दो माछिल और एक तंगधार में ढेर हुए थे। वअधिकारियों ने बताया कि राजौरी में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
14 अगस्त - अनंतनाग के कोकरनाग में आतंकियों की फायरिंग से हवलदार दीपक कुमार यादव और लांस नायक प्रवीण शर्मा शहीद हो गए थे। 3 जवान और 2 नागरिक घायल हुए थे।
11 अगस्त - किश्तवाड़ जिले के जंगलों में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग हुई थी। वहीं
5 अगस्त - जम्मू-कश्मीर के अखनूर और सुंदरबनी सेक्टरों में LOC के पास घुसपैठियों के दो समूहों को देखा गया था। जिसके बाद सेना के जवानों ने गोलीबारी की। वहीं आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
6 ,7 जुलाई - मुदरघम और चिन्निगम फ्रिसल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग हुई थी। एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को मार गिराया था। 2 जवान भी शहीद हुए थे। अधिकारियों के अनुसार, मारे गए आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े थे। इनमें एक पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादी संगठन का स्थानीय कमांडर भी था।
26 जून - डोडा जिले के गंडोह इलाके में 26 जून को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। सुबह 2-3 आतंकियों के इलाके में छिपे होने की सूचना के बाद पुलिस और सेना ने सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया था, जिसके बाद सुबह 9.50 बजे एनकाउंटर शुरू हुआ था।