फाजिल्का में फिरोजपुर हाईवे पर बस और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में कार और बस दोनों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं बस में बैठी सवारियां जख्मी हो गई हैं और कार चालक को भी चोटें आई है। घटना के बाद जख्मियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सड़क में गड्ढे के कारण हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि कार काफी स्पीड से जा रही थी। इस दौरान सड़क में गड्ढा न दिखाई देने के कारण कार उसमें निकली और बेकाबू हो गई। बेकाबू हुई कार सामने से आ रही बस से जा टकराई, जिस कारण यह पूरा हादसा हुआ।
अमृतसर जा रही थी बस
पंजाब रोडवेज के बस ड्राइवर मंगल सिंह ने बताया कि वह फाजिल्का से सवारियों को लेकर अमृतसर जा रहे थे। इस दौरान सामने से तेज रफ्तार बेकाबू कार के साथ बस की टक्कर हो गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। वर्ना काफी ज्यादा नुकसान हो जाना था।
आए दिन होते रहते हैं हादसे
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि इस रोड पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। क्योंकि गड्ढे के कारण कई बार गाड़ियां इसमें से निकलती हैं और अपना कंट्रोल खो देती हैं। जिस कारण हादसे होते रहते हैं।