Team Uganda made a big upset in T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बीते दिन ग्रुप-सी के तहत युगांडा और पपुआ न्यू गिनी का आमना-सामना हुआ। रोमांच से भरपूर मैच को युगांडा ने 3 विकेट से जीत लिया। इस मैच की अगर बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पपुआ न्यू गिनी 100 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सकी और एक शर्मनाक स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में Uganda ने 10 गेंदों रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया।
पपुआ न्यू गिनी की बल्लेबाजी का लेखा-जोखा
गुयाना में आईसीसी विश्व कप 2024 के मैच नंबर-9 में युगांडा (Uganda) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहले बैटिंग के लिए आई पपुआ न्यू गिनी की बल्लेबाजी बेहद शर्मनाक रही। इस टीम ने 51 के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। Uganda की गेंदबाजी बेहद शानदार रही।
विपक्षी खेमे का ऊपरी क्रम पूरी तरह ध्वस्त
अल्पेश रमजानी और जुमा मियागी ने विपक्षी खेमे के ऊपरी क्रम को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। पपुआ न्यू गिनी की ओर से 8 खिलाड़ी तो दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके। आखिर में यह टीम अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी और 19.1 ओवर में 77 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
Uganda ने दर्ज की टूर्नामेंट की पहली जीत
पपुआ न्यू गिनी द्वारा मिले 78 रनों के साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरी युगांडा (Uganda) की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। इस टीम ने अपने तीन विकेट 6 रनों के स्कोर पर गंवा दिए। मध्यक्रम में रियाजत अली शाह ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी की और 56 गेंदों पर 33 रनों का योगदान दिया।
बिना जोखिम एक-एक दो-दो रन पर ध्यान
उन्होंने अपनी पारी के दौरान केवल एक ही चौका लगाया और बिना जोखिम उठाए एक-एक दो-दो रन पर ध्यान केंद्रित किया। आखिर में जुमा मियागी ने 13 रन बनाकर अपनी टीम की जीत तय कर दी। Uganda ने 18.2 ओवर में 7 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
अंक तालिका में हुआ टीम युगांडा को फायदा
पपुआ न्यू गिनी के खिलाफ मिली जीत के बाद युगांडा को प्वॉइंट्स टेबल में काफी फायदा पहुंचा है। ग्रुप-सी में यह टीम अब तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। इस ग्रुप में पहले पायदान पर अफगानिस्तान पहले नंबर पर मौजूद है। उनके बाद वेस्टइंडीज दूसरे स्थान पर काबिज है। इन तीनों टीमों के एक जीत सहित कुल 3 अंक हैं।