गुड मॉर्निंग जी। T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया आज वतन लौट आई। टीम के भारत लौटने पर क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह देखने को मिला। दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर आईटीसी मौर्या होटल तक पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों से टीम इंडिया का स्वागत किया गया।लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों के शपथ लेने के नियमों में बदलाव किया है। नए नियमों के मुताबिक अब सांसद शपथ लेने के बाद किसी भी तरह का नारा नहीं लगा सकते। वह सिर्फ शपथ लेंगे और साइन करेंगे। ओम बिरला ने 'अध्यक्ष के निर्देशों' में 'निर्देश-1' में एक नया क्लॉज जोड़ा है। इसके मुताबिक लोकसभा सदस्य किसी भी अन्य शब्द या किसी मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकेंगे। शपथ लेने के बाद बिना नारा लगाए जाने होगा।
बीते दिन की खबरें
जेल से रिहा के बाद हेमंत सोरेन ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। आज सिर्फ हेमंत शपथ लेंगे। बाद में कैबिनेट विस्तार किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली में बुलेट सवार लड़की ने ऑटो ड्राइवर को पीटा
दिल्ली में एक बुलेट सवार ने लड़की ने ऑटो ड्राइवर को सरेराह पीटना शुरू कर दिया। लड़की ने व्यक्ति को इतना पीटा कि उसके सिर से खून बहने लगा। पढ़ें पूरी खबर
हाथरस केस में पहली गिरफ्तारी, 2 महिलाओं समेत 6 अरेस्ट
यूपी के हाथरस में हुई भगदड़ में अब तक 121 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुए हैं। वहीं पुलिस ने आज 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी आयोजन समिति के सदस्य हैं। पढ़ें पूरी खबर
संगरूर में प्रिंसिपल ने उठाया खौफनाक कदम
संगरूर में प्रिंसिपल ने टीचर्स से दुखी होकर सलफास खाकर आत्महत्या कर ली है। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पढ़ें पूरी खबर
शंभू बॉर्डर से लौट रहे किसान की सड़क हादसे में मौ'त
खन्ना में नेशनल हाईवे पर भादला फ्लाईओवर के पास हुए सड़क हादसे में शंभू बॉर्डर से लौट रहे एक किसान की मौत हो गई। वहीं मृतक किसान का साथी गंभीर रुप से घायल हो गया। पढ़ें पूरी खबर
ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अहम सूचना
अगर आपने ट्रेन से कहीं घूमने का प्लान बनाया हुआ है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। क्योंकि पंजाब में फिरोजपुर मंडल रेलवे ट्रैक पर काम कर रहा है, जिस कारण आवाजाही प्रभावित रहेगी। पढ़ें पूरी खबर
पटियाला नेशनल हाईवे पर खड़े ट्राले से टकराई कार
पटियाला नेशनल हाइवे पर बालद कलां गांव के पास आज सुबह-सुबह एक कार हाईवे पर खड़े ट्राले के साथ टकरा गई। हादसे में कार चालक समेत 4 लोग जख्मी हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
T20 वर्ल्ड कप चैंपियंस टीम इंडिया वतन लौटी
T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया आज वतन लौट आई। टीम के भारत लौटने पर क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह देखने को मिला। दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर आईटीसी मौर्या होटल तक पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों से टीम इंडिया का स्वागत किया गया। पढ़ें पूरी खबर
सांसदों की शपथ को लेकर नियमों में बदलाव
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों के शपथ लेने के नियमों में बदलाव किया है। नए नियमोंके मुताबिक अब सांसद शपथ लेने के बाद किसी भी तरह का नारा नहीं लगा सकते। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब, हरियाणा समेत 10 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
हरियाणा में मानसून ने दस्तक दे दी है। 7 दिनों में 56 फीसदी बारिश की कमी पूरी हो चुकी है। हरियाणा में 28 जून को मॉनसून आया था, तब 92% बारिश की कमी थी, अब यह घटकर 36% रह गई है। मानसून सीजन के दौरान राज्य में 41.2 मिमी बारिश हुई है। पढ़ें पूरी खबर
फिर बिगड़ी भाजपा के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत
पूर्व उप प्रधानमंत्री और भाजपा के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। इससे 7 दिन पहले यानी 26 जून को भी आडवाणी को दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती किया गया था। पढ़ें पूरी खबर
NEET PG पेपर का 25 अगस्त को एग्जाम वाला फेक नोटिस वायरल
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(NEET UG) यूजी पेपर लीक विवाद के दौरान पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यानी NEET PG 2024 भी स्थगित कर दिया गया था। पढ़ें पूरी खबर
पाकिस्तान में चुनाव प्रचार के दौरान रिमोट से बम ब्लास्ट
पाकिस्तान में पूर्व सांसद हिदायतुल्लाह खान और तीन लोगों की बम ब्लास्ट में हत्या कर दी गई। हादसे के वक्त हिदायतुल्लाह ममोंद बजौर इलाके के दामोडोला इलाके में थे। पढ़ें पूरी खबर
असम में बाढ़ से अब तक 46 लोगों की गई जान
भारी बारिश के कारण मणिपुर,अरुणाचल प्रदेश और असम बाढ़ की चपेट में हैं। देश के पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश हो रही है। असम में बाढ़ के पानी ने अब तक 46 लोगों की जान ले ली है। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
05 जुलाई 2024 को आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि 28:27 तक है, फिर इसके बाद प्रतिपदा तिथि लगेगी। इस तिथि परआर्द्रा नक्षत्र और ध्रुव योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो शुक्रवार को अभिजीत मुहूर्त 11:57-12:52 मिनट तक है। राहुकाल सुबह 10:42-12:25 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा मिथुन राशि में मौजूद रहेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। यदि आपको अपने बिजनेस में कुछ समस्याएं आ रही थी, तो वह भी दूर होती दिख रही हैं। आप परिवार के सदस्यों से मिल बैठकर कुछ पुरानी यादों को ताजा करेंगे।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए वृद्धि और विवेक दिलाने वाला रहेगा। आपको अपने किसी दूर रहे परिजन से फोन कॉल के जरिए कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपकी यश और कीर्ति बढ़ेगी। किसी सामाजिक कार्यक्रम में आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। जीवनसाथी को आप कहीं शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं। आपको कार्यक्षेत्र में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन आपको उनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप यदि किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए सोच रहे थे, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी, लेकिन आपको कुछ काम रुके हुए थे, तो वह आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप किसी काम को लेकर विदेश जा सकते हैं। आपके कुछ कांटेक्ट बाहर के लोगों से बनेंगे और प्रेम जीवन जी रहे लोग एक दूसरे से बातों को गुप्त ना रखें, नहीं तो वह उनके बीच लड़ाई झगड़े की वजह बन सकते हैं।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। माता-पिता को आप किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी दी गई सलाह को आपके बॉस मानेंगे, जिसे देखकर आपको खुशी होगी। आप अपने जीवनसाथी के साथ क्वालिटी टाइम व्यस्त करेंगे।
तुला (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। नौकरी में आपकी जमेगी, क्योंकि आप अपने कामों से अपने साथियों को प्रसन्न रखेंगे, लेकिन आप किसी काम को लेकर अहंकार ना दिखाएं।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप अपनों के साथ कुछ मौज मस्ती भरे पल में बिताएंगे और आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी, जो आपका कोई सपना पूरा हो सकता है। जीवनसाथी के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचने के लिए रहेगा। आपने यदि कोई जोखिम उठाया तो, उससे आपको नुकसान हो सकता है और आपकी सेहत थोड़ा कमजोर रहेगी, ऐसे में आप कोई भी लापरवाही ना बरतें। आपको अचानक किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए दांपत्य जीवन में मधुरता लेकर आने वाला है। बिजनेस में चल रही कोई डील यदि लंबे समय से अटक रही थी, तो वह भी फाइनल हो सकती है। आपको किसी वाद विवाद को मिल बैठकर सुलझाना होगा, नहीं तो समस्याएं बढ़ेंगी।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको किसी अजनबी पर बहुत ही सोच विचारकर भरोसा करना होगा और आपको बिजनेस में भी अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। यदि आपने पार्टनरशिप में किसी काम को किया हुआ था, तो वह आपका अच्छा चलेगा।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। विद्यार्थियों का यदि शिक्षा में समस्या आ रही है, तो उनका पढ़ाई करने में खूब मन लगेगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपका कोई काम यदि काफी समय से धीमा चल रहा था, तो उसके पूरे होने की संभावना है।