अमेरिका में भारतीय एंबेसडर तरनजीत सिंह संधू को खालिस्तानी समर्थकों ने रास्ते में रोकने की कोशिश की। वह गुरुपर्व पर गुरुद्वारे में माथा टेकने पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ खालिस्तानी समर्थक तरनजीत संधू के पास पहुंच गए और बोले कि - आपने निज्जर पर हमला करवाया है।
घेरा बनाकर कहे आपत्तिजनक शब्द
खालिस्तानी समर्थकों ने जब देखा कि भारतीय एंबेसडर कुछ साथियों के साथ माथा टेकने पहुंचे हैं तो उन्हें घेर लिया। खालिस्तानी समर्थकों ने इसके बाद आपत्तिजनक शब्द कहे। पर जब तरनजीत सिंह ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया तो खालिस्तानी समर्थकों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की। मगर तरनजीत सिंह बिना कुछ बोले वहां से चले गए।
निज्जर की हत्या का लगाया आरोप
तरनजीत संधू को खालिस्तानी समर्थक ने कहा कि भारतीय एंबेसडर ने ही हरदीप निज्जर की हत्या करवाई है और उसे मारा है। इसके साथ ही वह सिख फॉर जस्टिस के मुखिया गुरपतवंत पन्नू का नाम भी ले रहे थे।
बचाव में आए सिख समुदाय के लोग
भारतीय राजनयिक को घिरता देख गुरुद्वारे में मौजूद सिख समुदाय के लोग बीच में आ गए। जैसे ही खालीस्तानी समर्थकों ने तरनजीत सिंह पर हाथ उठाने का प्रयास किया, सिख समुदाय के लोगों ने खालिस्तानी समर्थकों को पीछे धकेल दिया। सिख समुदाय के लोगों ने ही राजनयिक तरनजीत सिंह को सुरक्षित निकाला।