चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी, उससे पहले तीन आप पार्षदों को भाजपा ने अपनी पार्टी में शामिल करवा लिया। अब अगर चुनाव होते हैं तो बहुमत बीजेपी के पास होगा। आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज ने छत्तीसगढ़ के चंद्रगिरी तीर्थ में समाधि ले ली। बरनाला में AGTF ने बरनाला में कुख्यात गैंगस्टर काला धनौला का एनकाउंटर कर दिया है। जिसमें उसकी मौत हो गई है। किसान संगठन ने पंजाब में 3 दिन और टोल प्लाजा फ्री करने का ऐलान कर दिया है।
उधर, किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच रविवार को चौथी बैठक में केंद्रीय मंत्रियों ने 3 फसलों मक्का, कपास, अरहर और उड़द पर एमएसपी देने का प्रस्ताव दिया। इन्हें सहकारी सभाओं के जरिए पांच साल तक खरीदने की बात कही गई। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि यह 5 साल का कांट्रैक्ट नैफेड और NCCF से होगा।
रविवार शाम को 8:30 बजे मीटिंग शुरू हुई जो 5 घंटे से ज्यादा चली। मीटिंग में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, नित्यानंद राय, पीयूष गोयल समेत मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान, किसान नेता सरवन सिंह पंधेर, जगजीत सिंह डल्लेवाल मौजूद थे।
वहीं, किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि सभी जत्थेबंदियों से 19 और 20 फरवरी को विचार करेंगे। 20 की शाम को अपना फैसला बता देंगे। 21 की सुबह 11 बजे तक दिल्ली कूच को स्टैंडबाय रखा है। उधर, आंदोलन के छठें दिन शंभू और खनौरी बॉर्डर पर तो शांति रही, लेकिन भाकियू उगराहां का रोष प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा।
पढ़िए बीतें दिन की खबरें
पंजाब में मौसम विभाग का भारी बारिश को लेकर अलर्ट
पंजाब में मौसम एक बार फिर करवट लेता दिख रहा है। इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट(IMD) ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दूसरा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के कारण राज्य में फिर से आज ठंड बढ़ती दिख रही है। पढ़ें पूरी खबर...
पंजाब में 24 फरवरी तक इन जिलों इंटरनेट बंद
पंजाब में केंद्र सरकार ने 7 जिलों में इंटरनेट की सुविधा बंद कर दी है। केंद्र सरकार ने पटियाला, मोहाली, बठिडा, श्रीमुक्तसर साहिब, मानसा, संगरुर और फतेहगढ़ साहिब में इंटरनेट की सुविधा बंद कर दी गई है। इन जिलों में यह सुविधाएं 24 फरवरी तक बंद रहेंगी। पढ़ें पूरी खबर...
पंजाब-हरियणा बॉर्डर पर किसानों का आज छठा दिन
दिल्ली कूच के लिए निकले किसानों का आज पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर आज(18 फरवरी) छठा दिन है। वह बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर डटे हुए है। केंद्र और किसानों के बीच आज शाम को चंडीगढ़ में मीटिंग होगी। पढ़ें पूरी खबर...
मोगा में श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी का एक्सीडेंट
मोगा में श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। इस हादसे में 16 लोग घायल हो गए हैं जबकि ड्राइवर की मौत हो चुकी है। पढ़ें पूरी खबर...
फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाने पर एफआईआर
सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो खबर आपके लिए है। कपूरथला में फर्जी इंस्ट्राग्राम आईडी बनाने वाले युवक पर केस दर्ज किया गया है। कपूरथला थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने महिला की शिकायत की जांच के बाद ये केस दर्ज किया है। पढ़ें पूरी खबर...
क्या यूपी पुलिस में भर्ती होगी Sunny Leone
सोशल मीडिया पर एक्स पोर्न स्टार सनी लियोनी वायरल है। इस बार सनी लियोनी वायरल है यूपी पुलिस में भर्ती से नाम जुड़ने के कारण। दरअसल यूपी पुलिस की परीक्षा का एक एडमिट कार्ड बीते दिन वायरल हुआ था, जो संडे मार्निंट ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। पढ़ें पूरी खबर...
ब्रह्मलीन हुए आचार्य श्री विद्यासागर, जैन समाज में शोक की लहर
आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज ने छत्तीसगढ़ के चंद्रगिरी तीर्थ में समाधि ले ली। उनकी समाधि लेने के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने आधे दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
मारा गया गैंगस्टर काला धनौला, AGTF ने किया एनकाउंटर
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने गैंगस्टर काला धनौला को एनकाउंटर में मार गिराया है। यह एनकाउंटर बरनाला में किया गया है। काला धनौला पर कई अपराधिक मामले दर्ज थे। पढ़ें पूरी खबर
बरनाला में भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर चिनूक को रविवार की दोपहर तकनीकी खराबी आने के कारण बरनाला जिले के गांव ढडरियां में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। पढ़ें पूरी खबर
मरीज को लेकर दो अस्पतालों के डॉक्टर्स भिड़े
दो अस्पतालों के डॉक्टर्स के बीच मरीज को लेकर आपस में भिड़ गए। दोनों अस्पताल के डॉक्टर्स और स्टाफ की तरफ से एक दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला किया गया। पढ़ें पूरी खबर
फिरोजपुर में आग बुझाने जा रही फायर ब्रिगेड की गाड़ी का एक्सीडेंट
फिरोजपुर में फाजिल्का रोड के पास आग बुझाने जा रही कैंटोनमेंट बोर्ड के फायर ब्रिगेड की गाड़ी बेकाबू होने से पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन कर्मचारी जख्मी हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में 3 दिन टोल प्लाजा रहेंगे फ्री
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने पंजाब में अगले दिनों के लिए भी टोल प्लाजा फ्री करने का ऐलान कर दिया है। SKM ने कहा कि 20, 21 और 22 फरवरी को पूरे राज्य में टोल प्लाजा को फ्री करेंगे। पढ़ें पूरी खबर
दुकान पर महिला को छेड़ा तो पति ने किया विरोध, युवकों ने कर दी पिटाई
गुरदासपुर के गोबिंद नगर में किरयाना की दुकान पर बैठी महिला के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपियों ने महिला के पति पर हमला कर दिया। पढ़ें पूरी खबर
फाजिल्का में लुटेरों ने आंख में लाल मिर्च डालकर लूटे 7 लाख रुपए
फाजिल्का फिरोजपुर हाईवे पर लुटेरों ने कैश लेकर जा रहे गैस कंपनी के कर्मचारियों से 7 लाख रुपए की लूट की है। लुटेरों ने कर्मचारियों की आंखों में लाल मिर्च डालकर इस पूरी घटना को अंजाम दिया। पढ़ें पूरी खबर
होशियारपुर पुलिस और लुटेरों में चली गोलियां
होशियारपुर के नसराला में पुलिस और लुटेरों के बीच गोलियां चली हैं। जिसमें दो लुटेरों के पैरों पर गोली लगी। पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया है। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
सोमवार,19 फरवरी 2024 को माघ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है। इस तिथि पर म्रृगशीर्षा नक्षत्र और विष्कंभ योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो सोमवार को अभिजीत मुहूर्त 12:12 से 12:57 तक रहेगा। राहुकाल 08:24 से 09:47 मिनट तक रहेगा।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए दिन मिलाजुला रहेगा, क्योंकि उनके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ अधिक रहेगा। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे। परिजनों का भरोसा आप पर बना रहेगा।
वृष (Taurus)
आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। आपकी रचनात्मकता बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे। नवीन कार्यों में आपकी पूरी रुचि रहेगी। आपको आर्थिक लाभ मिलने की संभावना बनती दिख रही है। आपके कुछ विरोधी आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे, जिन्हें आप अपनी चतुर बुद्धि से आसानी से मात दे पाएंगे।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए प्रेम और सहयोग की भावना लेकर आने वाला है। किसी काम में उसके नीति नियमों की अवहेलना ना करें। आपको लेनदेन के मामलों में स्पष्टता बनाए रखनी होगी। आपको कुछ ठगी लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। कानूनी मामलों में आपकी पूरी रुचि रहेगी।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए करियर में एक अच्छा उछाल लेकर आएगा। आपको अपने जरूरी कामों की सूची बनाकर आगे बढ़ाना बेहतर रहेगा। आप किसी से धन उधार लेने से बचें। कार्यक्षेत्र में आपकी बॉस से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है, जिसका असर आपके प्रमोशन पर भी पड़ सकता है।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए सावधानी और सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। आपके सभी सहयोगी रहेंगे, लेकिन आपको अपनी कार्य योजनाओं पर पूरा फोकस बनाना होगा और आपको बड़े होने के नाते अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा। किसी काम में यदि समस्या आ रही थी, तो उसके लिए आप अपने भाइयों से बातचीत कर सकते हैं।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आने वाला है। आज का दिन आपके लिए अपने कामों की सूची बनाकर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। किसी धार्मिक गतिविधि में आप सम्मिलित हो सकते हैं। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपको आस्था व विश्वास से आगे बढ़ाना बेहतर रहेगा।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में कोई काम करने से बचने के लिए रहेगा। आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, उसके साथ आप समझौता न करें। यदि आपको अपने परिवार के सदस्य कोई सुझाव दें, तो आप उस पर सोच विचार अवश्य करें। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए साझेदारी में काम करना अच्छा रहेगा। आपको अपनों का पूरा सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी के लिए आप किसी काम की शुरुआत कर सकते हैं। आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको कोई काम की चिंता सता सकती है।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। यदि आपने किसी पर जल्दी भरोसा किया, तो वह आपके उस भरोसे को तोड़ सकता है। विद्यार्थी ने यदि किसी परीक्षा पर दिया था, तो उसके परिणाम आएंगे, आप अपने मामलों में सजकता से आगे बढ़ें। मित्रों का साथ और विश्वास आप पर बना रहेगा।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक मामलों में सावधान रहने के लिए रहेगा। आप किसी को धन उधार देने से बचें। आप अपने किसी परिजन से लंबे समय बाद मिलने घर जा सकते हैं। संतान को यदि आप कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उसमें ढील दे सकते हैं। आप अपनी सूझबूझ से अपने कामों में आगे बढ़ें, तो आपके लिए अच्छा रहेगा।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आप संस्कारों में परंपराओं पर पूरा जोर देंगे और कार्यक्षेत्र में भी आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे, जिससे आपके बॉस भी आपसे प्रसन्न रहेंगे। निजी मामलों में आप किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें। किसी नए वाहन की खरीदारी करना आपके लिए अच्छा रहेगा।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए सावधानी सतर्कता बढ़ाने के लिए रहेगा। आप कार्यक्षेत्र में किसी बात को लेकर व्यर्थ के वाद-विवाद में ना पड़े। परिवार के सभी सदस्यों का आपको पूरा साथ मिलेगा और आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।