होशियारपुर के जेजों गांव में एक ट्राला घर में जा घुसा, जिसके बाद वहां पर लोगों में भगदड़ मच गई। इस हादसे में बाल-बाल लोगों की जान बची। पर ट्राले के घर में घुसने के कारण घर पूरी तरह से ढह गया। हादसे के बाद लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है।
ब्रेक फेल होने के कारण हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि ट्राला हिमाचल से आ रहा था। होशियारपुर के जेजों गांव में अचानक ट्राले की ब्रेक फेल हो गई। जिस कारण ड्राइवर उसे कंट्रोल नहीं कर पाया और वह ट्राले को लेकर सीधा घर में जा घुसा। जिस कारण पूरा घर धाराशायी हो गया। गनीमत रही कि घर में कोई मौजूद नहीं था। वर्ना जानी नुकसान हो सकता था।
घर पूरी तरह से तबाह
हादसे के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। जबकि घर पूरी तरह से तबाह हो गया। लोगों ने पुलिस को फोन कर मौके पर बुलाया। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।