जनशताब्दी एक्सप्रैस ट्रेन के एसी 1 कोच में अचानक एक सांप निकला। सांप को देखने के बाद कोच में लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पैसेंजर्स अपनी सीट छोड़कर भागने लगे। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। ट्रेन भोपाल से जबलपुर जा रही थी।
एसी कोच के लगेज रैक पर दिखा सांप
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन के एसी कोच में लगेज रखने वाले रैक पर अचानक एक काला सांप नीचे की तरफ लटकता है। यह देख सीट पर देख लोग डर जाते हैं और तुरंत अपनी सीट छोड़कर दूसरी जगह पर चले जाते हैं। लोगों के चेहरे पर डर साफ दिखाई दे रहा था। इस दौरान कुछ लोग सांप की वीडियो बनाते दिखे।
रेलवे अधिकारी जांच में जुटे
रेलवे अधिकारी ने बताया कि सांप ट्रेन के एक कोच में रेंगता हुआ देखा गया, जिसके बाद यात्रियों ने शोर मचाया और इसकी सूचना ट्रेन के कर्मचारियों को दी। कर्मचारियों ने सतर्कता दिखाते हुए सांप को बाहर निकालने की कोशिश की। घटना के बाद रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने जांच शुरू कर दी है।
कहा यह भी जा रहा है कि कहीं किसी बाहरी व्यक्ति ने जानबूझकर सांप को ट्रेन के अंदर न छोड़ा हो। रेलवे ने घटना के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए उस क्षेत्र की जांच की है, जहां ट्रेन की सफाई की जाती है। बीते दिनों 17322 जसीडीह-वास्को-द-गामा साप्ताहिक एक्सप्रेस के एसी-टू की बोगी में जहरीला सांप दिखा था।