बरनाला में मौजूदा सरपंच की हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, उक्त सरपंच आम आदमी पार्टी से जुड़ा था। बरनाला के गांव छन्ना गुलाब सिंह वाला के (26) साल के सरपंच सुखजीत सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी गई है ।
जानकारी देते हुए मृतक सरपंच के परिजनों ने गांव के लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के लोग सरपंच चुनाव को लेकर उनसे रंजिश रखते थे। कुछ लोग गांव में नशा कर रहे थे । जिसके कारण सरपंच सुखजीत ने उन लोगों को रोका तो वे अपने कई साथियों के साथ हथियार लेकर सरपंच के घर आ गए। इस दौरान उन्होंने सरपंच और उनके साथियों पर जानलेवा हमला कर दिया।
हमले में पिता समेत तीन अन्य लोग घायल
इस हमले के दौरान सरपंच सुखजीत सिंह भाला लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पहले अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सिविल अस्पताल बरनाला भेज दिया गया। लेकिन रास्ते में ही सरपंच सुखजीत सिंह की मौत हो गई। इस घटना में सरपंच सुखजीत सिंह के पिता समेत तीन अन्य लोग घायल बताये जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस जनच में जुटी हुई है ।