ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाबी सिंगर व एक्टर गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म Akaal The Unconquered आज रिलीज हो गई है। लेकिन इस फिल्म के रिलीज होते ही इसका विरोध शुरू हो गया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि फिल्म में कलाकारों ने नकली दाढ़ी और बाल रखकर खुद को सिख बताने की कोशिश की है, जो गलत है।
लुधियाना में एक मॉल के बाहर गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म अकाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान नेताओं ने कहा कि इस फिल्म में सिखों का चरित्र उजागर किया गया है।
प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि गिप्पी ग्रेवाल अपने गानों पर लड़कियों से परफॉर्म करवाते हैं और इसके साथ ही उन्होंने अब अपनी सिख भाषा में भी रोल प्ले किया है, उन्होंने कहा कि इसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे इस फिल्म को सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं होने देंगे। पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने फिल्म से जुड़े सिनेमा हॉल के प्रबंधकों से बात की है और उन्होंने बताया कि सिख संगठनों में इसको लेकर विरोध है।