लोहड़ी के मौके पर दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने भावुक शेयर पोस्ट की है। यह पोस्ट उन्होंने छोटे सिद्धू के लिए लिखी है। जिसमें उन्होंने कहा कि जब तू दुनिया से गया, तो मैं हार गया था शेरा, तुझे चुप-चाप देख मेरी दुनिया ही उजड़ गई थी। पर आज फिर कुदरत ने मुझे बेटा दिया है और मेरा मान बढ़ाया है।
पोस्ट में लिखी यह भावुक बात
बलकौर सिंह ने नन्हे सिद्धू की पहली लोहड़ी पर अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'जब तुम चले गए तो हार गया था शेरा, तुम्हें चुपचाप लेटा देख कर, मेरी दुनिया वीरान हो गई थी और मैं घुटनों के बल बैठा था।
फिर जब मैं सतगुरु के दरबार में उपस्थित हुआ, मेरी अटल मित्रता और असीम प्रेम और जब मैंने आपके साथ अपने रिश्ते की कहानी सुनी, तो उनके करीब, मेरे बेरंग जीवन में रंग भरने लौट आया। तुझे वापिस लौटने का प्रकृति ने मुझे आदेश दिया। बेटा हमेशा की तरह तुमने मुझे सम्मान दिया और मेरे पास वापस आ गए।
छोटे सिद्धू में दिखता है तेरा चेहरा
पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा कि बेटा, तेरे छोटे से खूबसूरत चेहरे में आज भी तेरा बड़ा रूप दिखता है। सच कहूं तो तुझे वैसा ही बनते देखना चाहता हूँ, मेरे बेटे, जवानी की शान, तेरे नए रूप को पहली लोहड़ी मुबारक मेरे बब्बर शेर। सिद्धू मूसेवाला की हवेली में भी आज यह त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
लोहड़ी पर सजाई गई मूसेवाला की हवेली
इस अवसर पर मूसेवाला के घर को खुशी से सजाया जाता है और भांगड़ा किया जाता है। दरअसल सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर और पिता बलकौर सिंह सिद्धू अपने छोटे बेटे शुभदीप की पहली लोहड़ी मना रहे हैं। इस अवसर पर उनके घरों को खुशी से सजाया जाता है।