गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जेल से हुए इंटरव्यू में मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि उन्होंने मामले पर कार्रवाई करते हुए 4 पुलिस अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी किया है।
नोटिस के बाद की जाएगी आगे की कार्रवाई
हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने कहा कि उस समय SSP, SP, DSP और तत्कालीन CIA इंचार्ज को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। इसके बाद हाईकोर्ट ने पूछा कि जिन पुलिस अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है वह इस समय कहां पर तैनात हैं। इसके जवाब में सरकार ने कहा कि उन पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है जैसे ही उनका जवाब आएगा, उसके बाद की कार्रवाई की जाएगी।
CIA इंचार्ज को एक्सटेंशन किस आधार पर दी
हाईकोर्ट ने इसके बाद खरड़ के CIA इंचार्ज शिवकुमार के बारे में पूछा कि वह किस जगह पर तैनात हैं। इस पर सरकारी वकील ने कहा कि वह रिटायर हो चुके हैं, हालांकि उन्हें एक्सटेंशन दे चुके हैं। हाईकोर्ट ने इस पर पूछा कि उन्हें किस आधार पर एक्सटेंशन दी गई है, इसके बारे में विस्तार से बताएं।
जेल से दिया था निजी चैनल को इंटरव्यू
आपको बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल के बैरक से एक निजी चैनल को इंटरव्यू दिया था। इंटरव्यू सामने आने के बाद पंजाब पुलिस पर सवाल उठने शुरू हो गए थे। इस पर पंजाब पुलिस ने कहा था कि यह इंटरव्यू पंजाब की जेल से नहीं हुआ था। इसे लेकर फिर स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित की गई।
इंटरव्यू को लेकर गठित SIT ने खुलासा किया है कि उसका पहला इंटरव्यू CIA (Crime Investigation Agency) के खरड़ थाने (मोहाली) में हुआ था। सितंबर 2022 में रिकॉर्ड किया गया यह इंटरव्यू सात माह बाद मार्च 2023 में जारी किया गया था। दूसरा इंटरव्यू राजस्थान की जेल में हुआ था।