Shocking report released on victory of PM Modi and BJP : लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान के सभी चरण पूरे होते ही विश्व भर के मीडिया संस्थानों और हस्तियों ने पार्टियों की जीत व हार को लेकर अपने दावे ठोकने शुरू कर दिए हैं। दुनिया भर के मीडिया संस्थानों ने सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के आम चुनाव में अपने विचार और विश्लेषण भी प्रस्तुत किए हैं। कुछ विदेशी मीडिया संस्थानों में नकारात्मक रिपोर्ट दिखाई तो कुछ ने संतुलित रुख अपनाया और कई मीडिया संस्थानों ने भारतीय लोकतंत्र के महापर्व की जमकर तारीफ की।
न्यूयार्क टाइम्स
अमेरिका के प्रमुख अखबार न्यूयार्क टाइम्स सहित विदेशी मीडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को लेकर चौंकाने वाली रिपोर्ट जारी की। न्यूयार्क टाइम्स ने लिखा कि मोदी की ताकत बढ़ती जा रही है और भारत के लोग उन्हें और मजबूत बनाते दिख रहे हैं। अखबार ने भाजपा के चुनाव में हिंदू राष्ट्रवादी एजेंडे के साथ उतरने और अपनी कल्याणकारी योजनाओं का जोर-शोर से प्रचार करने की बात लिखी है। वहीं, न्यूयार्क टाइम्स ने लिखा है कि भाजपा के समर्थक उससे काफी खुश हैं और लगातार दो बार सत्ता में रहने के बाद भी मोदी लोकप्रिय बने हुए हैं। मोदी को पार्टी के लिए ऊंचे मानक स्थापित करने वाला बताते हुए उनके रक्षात्मक नजर आने और लंबे समय से निराश विपक्ष को गति मिलने की बात लिखी है और सवाल उठाया है कि, क्या मोदी चिंतित हैं?
द गार्जियन
ब्रिटेन के अखबार द गार्जियन ने लिखा कि नरेंद्र मोदी की भाजपा को भरोसा है कि इन चुनावों में उसका प्रदर्शन पहले से और बेहतर होने जा रहा है। भाजपा पर आरोप लग रहे हैं कि उसके सत्ता में आने से 10 वर्ष में लोकतंत्र कमजोर हुआ है। अखबार ने चुनावी विश्लेषकों के हवाले से लिखा है कि दशकों बाद भारत में ऐसा चुनाव हो रहा है, जिसके परिणामों का अंदाजा सबको है। गार्जियन ने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ताकत उनका हिंदू राष्ट्रवादी एजेंडा है, जिसमें देश के अल्पसंख्यकों को हाशिए पर डाला जा रहा है।
डेली एक्सप्रेस
इंग्लैंड के समाचार पत्र डेली एक्सप्रेस के सहायक संपादक सैम स्टीवेंसन ने कहा कि समय आ गया है कि अब भारत विरोधी बकवास का अंत हो। हमें नए भारत की सच्ची, सकारात्मक चीजों को सुनना चाहिए। यह भारतीय लोकतंत्र की मजबूती और जनता के जुड़ाव को बताता है। यहां आजादी सदियों के संघर्ष के बाद मिली और भारतीय जनमानस में इसका और लोकतंत्र का महत्व स्पष्ट अंकित है। इसकी छाप हर उस व्यक्ति पर पड़ी है, जिसने भारत आकर चुनावी कवरेज किया। इसके साथ ही विपक्ष के आरोपों को शामिल करते हुए यह भी लिखा है कि विपक्ष को चिंता है कि भाजपा तीसरी बार सत्ता में आती है तो वह देश का संविधान बदल देगी, जबकि भाजपा ने इन सभी आरोपों को मनगढ़ंत बताया गया है ।
अलजजीरा
अलजजीरा ने भारतीय चुनावों की विशालता को रेखांकित किया है। साथ ही राम मंदिर को केंद्रीय मुद्दा बताते हुए लिखा है कि यह बीजेपी के हिंदू राष्ट्रवादी एजेंडे का प्रमुख आधार है। प्रख्यात अमेरिकी एक्जीक्यूटिव और भारत-अमेरिका संबंधों के विशेषज्ञ रान सोमर्स ने कहा कि 2024 के आम चुनावों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े बहुमत से जीत हासिल करेंगे।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के शब्दों में '2047 तक विकसित भारत' एक मिशन है, जिसमें सिर्फ महत्वाकांक्षा की नहीं, बल्कि आर्थिक विकास, मजबूत शासन सुधार, स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग और वैज्ञानिक प्रगति को शामिल करते हुए एक बहुआयामी रणनीति की आवश्यकता है।