पाकिस्तान में आज दो बड़े सड़क हादसे में 37 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। पहली दुर्घटना उस दौरान हुई जब ईरान से 70 शिया जायरीन को लेकर आ रही बस रास्ता भटक गई। जिसके बाद श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। इन श्रद्धालुओं को पंजाब की ओर जाना था।
दूसरे हादसे में 26 लोगों की मौत
वहीं दूसरी दुर्घटना उस दौरान हुई जब पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 35 लोगों को ले जा रही एक बस खाई में गिर गई थी। इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई। हादसे के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोग बस से शवों को निकाल रहे हैं, जबकि पुलिस और बचाव दल घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। मृतकों में बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल हैं और ये सभी सधनोती जिले के निवासी थे।