जम्मू-कश्मीर के पुंछ के बाद कुपवाड़ा में बुधवार सुबह आर्मी-आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई। इस दौरान सुरक्षाबलों के जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। जबकि सेना का एक जवान घायल हो गया। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं अभी-भी सेना और आतंकियों के बीच रुक-रुककर गोलीबारी चल रही है।
आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी
सेना को कुपवाड़ा के कोवुत में मंगलवार रात को 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान आज सुबह बुधवार को आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग की और इसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया।
एनकाउंटर में 1 जवान घायल
कुपवाड़ा में हुए इस एनकाउंटर में सेना का एक जवान भी शहीदहो गया है। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। पिछले कुछ हफ्तों से लगभग हर दिन जम्मू-कश्मीर के किसी न किसी जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है।
पुंछ में भी हुई थी मुठभेड़
बता दें कि एक दिन पहले पुंछ में LOC के पास बट्टाल सेक्टर में आर्मी-आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई थी। इसमें लांस नायक सुभाष कुमार घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था।
18 जुलाई को 2 आतंकियों को मार गिराया था
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन इलाके में सेना ने 18 जुलाई को एनकाउंटर में 2 आतंकियों को मार गिराया था। सेना को यहां कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान आतंकियों-सेना के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। इसमें दो जवान घायल हुए।
इससे पहले भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई फायरिंग
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में 6 और 7 जुलाई को मुदरघम और चिन्निगम फ्रिसल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग हुई थी। एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को मार गिराया था। 2 जवान भी शहीद हुए थे। अधिकारियों के अनुसार, मारे गए आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े थे। इनमें एक पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादी संगठन का स्थानीय कमांडर भी था।
26 जून को डोडा में 3 आतंकियों का खात्मा
डोडा जिले के गंडोह इलाके में 26 जून को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। सुबह 2-3 आतंकियों के इलाके में छिपे होने की सूचना के बाद पुलिस और सेना ने सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया था, जिसके बाद सुबह 9.50 बजे एनकाउंटर शुरू हुआ था।